महिलाओं से अश्लीलता करने पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

महिलाओं की शिकायत पर की गई कार्यवाही
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
20 अक्टूबर 2023
# शिवली
कानपुर देहात, आती-जाती महिलाओं से अश्लील हरकतें करने पर महिलाओं द्वारा की गई शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है | प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवली कस्बा प्रभारी कृपाल सिंह महिलाओं की सुरक्षा हेतु कस्बे में गस्त कर रहे थे तभी कुछ महिलाओं ने आकर एक युवक के खिलाफ शिकायत की जिसमें आरोप लगाया गया की युवक द्वारा आती जाती महिलाओं के साथ रास्ते में असली हरकतें की जा रही हैं सूचना पर उप निरीक्षक बताए गए स्थान पर पहुंच कर देखा की एक युवक आती-जाती महिलाओं के साथ असली हरकतें कर रहा है पुलिस को देखकर वह सकपका गया और शिवली रामपुर रोड की ओर भागने लगा जिसे दौड़ा कर पकड़ लिया गया, तलाशी लेने पर उसके पास कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली | पूंछतांछ करने पर पकड़ा गया युवक साकेत नगर कस्बा शिवली निवासी करन यादव पुत्र रामबाबू यादव है जिसे महिलाओं से अश्लील हरकतें करने के कारण कानूनी कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है |