शारदीय नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा की श्रद्धालु भक्तगणों ने की पूजा-अर्चना

जनपद के विभिन्न कस्बों एवं ग्रामीणांचलों, दुर्गा पंडालो एवं मंदिरों पर हो रहे कार्यक्रमों के आयोजन
जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
18 अक्टूबर 2023
#औरैया।
शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर जनपद के विभिन्न कस्बा एवं ग्रामीण अंचलों में विभिन्न प्रकार अनुष्ठान किए जा रहे हैं। देवी स्तुति के लिए बनाए गये पंडालों में मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित की गई है। इसके साथ ही मंदिरों पर दैनिक रूप से श्रद्धालु भक्तगणों द्वारा पूजा-अर्चना कर देवी की स्तुति करते हुए मन्नते मांगी जा रही हैं। इसके अलावा देवी मंदिरों पर श्रीमद् भागवत कथा का भी आयोजन हो रहा है। जिले में महिलाओं एवं पुरुषों 9 दिन का उपवास रखा है। इस बीच कन्या पूजन भी किया जा रहा है। श्रद्धालु भक्तगणों ने अपने घरों पर जवारे भी बाए हुए हैं। इन जवारों को देवी मंदिरों पर सप्तमी से नवमी तक चढ़ाया जाएगा। देवी मंदिरों पर श्रद्धालु भक्तगण विभिन्न प्रकार के अनुष्ठान करते हुए देवी की स्तुति कर रहे हैं। इसी क्रम में शारदीय नवरात्रि के चौथे दिन श्रद्धालु भक्तगणों ने मंदिरों एवं अपने-अपने घरों पर मां दुर्गा के चौथे स्वरूप मां कुष्मांडा की स्तुति करते हुए मन्नतें मांगी हैं। जनपद के विभिन्न कस्बों एवं ग्रामीण अंचलों में भी शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर कार्यक्रमों के आयोजनों से संबंधित समाचार प्राप्त हो रहे हैं।
शारदीय नवरात्रि के चौथे दिन श्रद्धालु भक्तगणों ने मां दुर्गा के चौथे स्वरूप मां कुष्मांडा की स्तुति करते हुए मन्नते मांगी है। शहर से 4 किलोमीटर दूरी पर दुर्गम बीहड में स्थित मां मंगला काली मंदिर के अलावा शहर के बड़ी माता मंदिर, शीतला माता मंदिर, महामाया काली मंदिर, विंध्यवासिनी मंदिर, फूलमती मंदिर, संतोषी माता एवं गमा देवी मंदिर, काली माता मंदिर, पथरियन माता मंदिर, गढी माता मंदिर, अलोपा देवी मंदिर के अलावा गांव गहेसर कन्हों में शारदा देवी मंदिर, कस्बा बिधूना में दुर्गा मंदिर सहित जनपद के तमाम देवी मंदिरों पर श्रद्धालु भक्तगणों ने मां दुर्गा के चौथे स्वरूप देवी कुष्मांडा की आराधना करते हुए मन्नतें मांगी। इसके अलावा जिले में देवी पंडाल भी बनायें गये हैं। इन पंडालों में मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित की गई है। पंडालों में भजन-कीर्तन के साथ श्री राम कथा के भी आयोजन हो रहे हैं। शहर के मोहला ओमनगर में श्री मां दुर्गा पूजा कमेटी द्वारा देवी पंडाल में मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित की गई है, जहां पर आचार्य अमरदीप अवस्थी एवं सहायक आचार्य पंडित रमन दीक्षित द्वारा श्री राम कथा सुनाई जा रही है। यह श्री राम कथा 16 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक चलेगी। इसके बाद 24 अक्टूबर मंगलवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। आपको बताते चलें कि विभिन्न देवी मंदिरों पर श्रीमद् भागवत कथा का भी आयोजन हो रहा है, जिसमें श्रद्धालु भक्तगण कथा सुनकर अपने आपको कृतार्थ कर रहे हैं। जिले के कस्बा दिबियापुर, कंचौसी, सहायल, सहार, बेला, याकूबपुर, बिधूना उमरैन, एरवाकटरा, कुदरकोट, रुरुगंज, नविलगंज, अछल्दा, फफूंँद, अटसू, अजीतमल, बावरपुर, मुरादगंज व अयाना आदि के अलावा ग्रामीण अंचलों में भी शारदीय नवरात्रि के अवसर पर देवी मंदिरों एवं घरों पर विभिन्न प्रकार के आयोजन किए जाने से संबंधित समाचार प्राप्त हुए हैं।