उत्तर प्रदेशलखनऊ

तेज हवाओं के साथ बेमौसम भीषण बारिश उपलवृष्टि से फसलें हुई बर्बाद

आलू सरसों बाजरा धान की फसलों में सबसे अधिक पहुंचा नुकसान

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
17 अक्टूबर 2023

#बिधूना,औरैया।

पिछले दो दिनों से क्षेत्र में आंधी तूफान के साथ हुई बेमौसम भीषण बारिश से किसानों की लाखों रुपए की लागत और मेहनत से उगाई गई फसलें बर्बाद हो गई है। पिछले कई सालों से प्राकृतिक प्रकोपों से फसलों की बर्बादी के साथ उपज की मंदी के कारण आर्थिक तंगी कर्जदारी का दंश झेल रहे किसानों पर यह बारिश भी कहर बनकर टूटी है जिससे फिर एक बार किसानों के अरमानों पर पानी फिर गया है। पिछले 24 घंटे से बिजली आपूर्ति भी रही ठप है। सोमवार की शाम से बिधूना तहसील क्षेत्र में आंधी तूफान व उपलवृष्टि के साथ शुरू हुई भीषण बारिश मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रही है जिससे किसानों की अगेती आलू की फसल के साथ सरसों लहसुन धान बाजरा व सब्जी की फसलें बुरी तरह बर्बाद हो गई है।
पिछले कई सालों से विभिन्न प्राकृतिक प्रकोपों उपज की मंदी आदि के कारण आर्थिक तंगी और कर्जदारी का दंश झेल रहे बिधूना तहसील क्षेत्र के किसानों द्वारा इस बार आर्थिक तंगी से उबरने के लिए महंगा खाद बीज खरीद कर आलू की अगेती फसल बोई थी लेकिन इस भीषण बारिश व उपल उपलवृष्टि ने फिर एक बार किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया है। खेतों में कटाई के लिए पकी खड़ी धान व बाजार की फसलें भी पूरी तरह बर्बाद हो गई है वही सरसों के साथ सब्जी की फसलों में भी भारी नुकसान पहुंचा है। यही नहीं इस भीषण बारिश से जगह-जगह जल भराव होने के साथ खासकर गांवों में निर्माणाधीन पानी टंकियों की जलापूर्ति पाइप लाइनें बिछाने को लेकर खोदी गई गलियों में जल भराव व फिसलन बढ़ने से लोगों का आवागमन बेहद तकलीफ दे हो रहा है। किसानों का कहना है कि एक बार उन्होंने कर्ज लेकर बड़ी मुश्किल से फसलें बोई थी लेकिन इस बार भी फिर प्राकृतिक प्रकोप ने उन्हें बर्बाद कर दिया है ऐसे में उनके परिवारों के समक्ष खाद्यान्न का गंभीर संकट उत्पन्न होने के साथ पशुओं के समक्ष भी चारे की समस्या पैदा होने की बात से इंकार नहीं किया जा सकता है। भाकियू के जिलाध्यक्ष विपिन राजपूत, डॉ धीरेंद्र सिंह सेंगर, जीत पाल सिंह पाल, बाबा भारत सिंह, श्याम सुंदर शाक्य, राजपाल भदौरिया, आदि किसान नेताओं व पीड़ित किसानों ने शासन व जिला प्रशासन से बेमौसम बारिश एवं उपलवृष्टि से तबाह हुई फसलों की जांच कराकर पीड़ित किसानों को मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button