शराब के नशे में महिला के साथ की मारपीट

आरोपी के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
09 अक्टूबर 2023
# शिवली
कानपुर देहात, शराब के नशे में धुत होकर एक व्यक्ति ने एक महिला के साथ अकारण ही गाली गलौज करते हुए मारपीट की, इस घटना में महिला के कान की सोने की बाली कहीं गिर गई | घटना के संदर्भ में पीड़िता द्वारा आरोपी के खिलाफ शिवली कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है | प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 27 सितम्बर 2023 को देवनगर कस्बा शिवली निवासिनी सोनी पत्नी सरवन अपने घर के बाहर थीं तभी पास में रहने वाले सुखलाल पुत्र शिवचरन शराब के नशे आकर सोनी के साथ गाली गलौज करने लगा सोनी द्वारा मना करने पर सुखलाल मारपीट करने लगा जिससे कान में पहने हुई सोने की बाली कहीं गिर गई सोनी द्वारा शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देकर सुखलाल भाग गया | घटना से आहत पीड़िता द्वारा कानूनी कार्यवाही करने हेतु आरोपी सुखलाल के खिलाफ शिवली कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है | कोतवाली प्रभारी शिवनारायण सिंह ने बताया कि अग्रिम कार्यवाही करने हेतु घटना की छानबीन कराई जा रही है |