उन्नाव जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शकुन सिंह के निवेदन पर डौंडिया खेड़ा में उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का आगमन

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ डौंडिया खेड़ा में 9 अक्टूबर को अमर शहीद राजा राव राम बक्स सिंह की मूर्ति का अनावरण करेंगे
ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव ब्यूरो
फुन्नी त्रिपाठी

उन्नाव तहसील बीघापुर थाना बारा सगवर क्षेत्र के डौंडिया खेड़ा में मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के 9 अक्तूबर को होने वाले कार्यकम को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शकुन सिंह पुत्र बी जे पी नेता शशांक शेखर सिंह सनी भाजपा व विधायक भगवंतनगर आशुतोष शुक्ला ने अपनी विधान सभा सभा के अंतर्गत थाना बारा सगवर के ग्राम डौंडियाखेड़ा पहुंच कर। चल रही तैयारियों का निरीक्षण किया बैसवारा कल्याण समिति के मुन्ना सिंह अवधूत भी साथ में रहे बता दे कि आगामी 9 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ जी को जिले की प्रथम नागरिक जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती शकुन सिंह के निवेदन पर जिले की भगवत नगर विधान सभा के अंतर्गत थाना बारा सगवर के ग्राम डौंडियाखेड़ा में दोपहर 2 बजे आकर आजादी के आंदोलन से जुड़ेऔर राजा राव रामबक्स सिंह की मूर्ति का अनावरण करेंगे । यह आयोजन जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मति सिंह और बैसवारा कल्याण समिति के पदाधिकारियों के द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है आयोजन को लेकर जिला प्रशासन ने भी युद्ध स्तर पर सारी तैयारी सुरु कर दी है !!