उत्तर प्रदेशलखनऊ

थाना पटियाली पुलिस द्वारा 03 वारंटी अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष किया गया पेश

ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क
0147
ब्यूरो चीफ
उमेश कुमार
जनपद कासगंज

कासगंज/पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद में वांछित/वारण्टी अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी पटियाली श्री दीप कुमार पंत के नेतृत्व में आज दिनांक 05.10.2023 को थाना पटियाली पुलिस द्वारा 03 वारंटी अभियुक्तगण 1. रामजीत धानुक पुत्र लालाराम 2. विक्रम पुत्र रामजीत धानुक निवासीगण करनपुर थाना पटियाली जनपद कासगंज 3. आजाद अली पुत्र मौ0 सफी खां निवासी मीरन थौक कस्बा भरगैन थाना पटियाली जनपद कासगंज को अभियुक्तगण के घर से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है ।

गिरफ्तार वारंटी अभियुक्तगण का विवरण-

  1. रामजीत धानुक पुत्र लालाराम निवासी करनपुर थाना पटियाली जनपद कासगंज सम्बन्धित वाद सं0 663/18 धारा 323/504/506/ भादवि व 3(1) एससी /एसटी एक्ट थाना पटियाली कासगंज ।
  2. विक्रम पुत्र रामजीत धानुक निवासी उपरोक्त सम्बन्धित वाद सं0 663/18 धारा 323/504/506/ भादवि व 3(1) एससी /एसटी एक्ट थाना पटियाली कासगंज
  3. आजाद अली पुत्र मौ0 सफी खां निवासी मीरन थौक कस्बा भरगैन थाना पटियाली जनपद कासगंज सम्बन्धित केस नं0 2246/17 धारा 452/436/504/506 भादवि थाना पटियाली कासगज

पुलिस टीम –
• SHO श्री गोविन्द बल्लभ शर्मा थाना पटियाली जनपद कासगंज मय टीम ।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button