उत्तर प्रदेशलखनऊ

गणेश महोत्सव के समापन पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

जवाबी कीर्तन में कलाकारों ने दिखाया दमखम,झूमें श्रोता

ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
30 सितम्बर 2023

शिवली ,

कानपुर देहात, गणेश महोत्सव पर बुधवार की रात शिवली क्षेत्र के सहतावनपुरवा मजरा औरंगाबाद गांव में विशाल जवाबी कीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें दूर-दूर क्षेत्र से आए कीर्तन श्रोताओं ने कलाकारों के जवाब सवाल सुने और तालिया से उनका सम्मान बढ़ाया। रात भर के हुए मुकाबले में कांट छांट सुन श्रोताओं के बीच काफी रोमांस दिखा। बताते चलें कि गणेश महोत्सव के समापन अवसर पर शिवली क्षेत्र के सहतावनपुरवा मजरा औरंगाबाद गांव में विशाल जवाबी कीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें सुविख्यात पार्टियों द्वारा जवाबी कीर्तन संपूर्ण रात चला जिसमें कानपुर के कलाकार लालमन चंचल ने मां की वंदना हे मातु शारदे आज नमन स्वीकार करो, गीत से शुरुआत की | गीत के रूप में उरई जालौन से पधारी पार्टी राखी आजाद ने भी वंदना के रूप में मां शारदा मेरी स्वरों में समाना से समां बांधा और गीत हमें आना पड़ेगा लंका में दोबारा से लालमन चंचल को सवाल किया जिसमें लालमन ने उनके गीत के जवाब में हमें आना पड़ेगा पर्वत पर दोबारा गाकर लोगों का दिल जीता। उसके बाद दूसरे चक्र के सवाल में उरई पार्टी ने गाया कि दिखे सीने में सीताराम दिखे, तो जवाब में लालमन ने गाया लिखे पत्थरों में राम का नाम लिखे जवाब सुनकर श्रोतागण झूम उठे तो वहीं अगले क्रम में राखी ने गाया कि भोले वो भोले अर्धांगिनी बना लो जिसमें जवाब लेकर लालमन भोले वो भोले मुझे भस्म तुम बना लो गाया जिसे सुनकर सोता मंत्र मुग्ध हो गए इस प्रकार दोनों पार्टियों द्वारा पूरी रात सवाल-जवाब होते रहे सुबह तक श्रोताओं ने जमकर कीर्तन का आनंद उठाया | इस मौके पर कीर्तनकार भैया लाल, शैलेश पांडेय, राजू नाचीज, श्याम मोहन शुक्ला, रविंद्र राजपूत,राम जी स्वर्णकार, सनम वर्मा सहित हजारों की तादाद में श्रोतागण मौजूद रहे |

Global Times 7

Related Articles

Back to top button