उत्तर प्रदेशलखनऊ

कंचौसी रेलवे स्टेशन अधीक्षक हुए सेवानिवृत्त।

स्टेशन परिसर में संपन्न हुआ विदाई समारोह

ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी, औरैया समाचार संपादक डॉ धर्मेन्द्र गुप्ता।

कंचौसी रेलवे स्टेशन परिसर में सेवा निवृत्त हुए स्टेशन अधीक्षक का विदाई समारोह बड़े ही धूम धाम से मनाया गया, बैंड बाजा नगाड़ों की आवाज से प्रतीत हो रहा था ,16वर्ष कंचौसी रेलवे स्टेशन मास्टर से स्टेशन अधीक्षक तक का सफ़र निर्विवाद व्यतीत कर कंचौसी कस्बे की जनता ने गर्म जोशी से स्वागत कर स्टेशन अधीक्षक महेंद्र बाबू को विदाई दी।विदाई के दौरान नगर के गणमान्य,रेलवे के समस्त स्टाफ ने प्रतीक चिन्ह शाल भेंट कर स्वागत किया,विदाई के दौरान यातायात निरीक्षक,आर, पी एफ के कंपनी कमांडर,स्टेशन अधीक्षक फफूंद ने भी महेंद्र बाबू को सम्मानित कर उनके अच्छे कार्यकाल की प्रशंसा की,श्री रामरतन इंटर कालेज के प्रबन्धक अभय गुप्ता ने अपने संबोधन में सेवानिवृत्त स्टेशन अधीक्षक के 16वर्षो के कार्यकाल के बारे में वर्णन कर आए हुए अतिथियों को बताया, कि ड्यूटी के प्रति सदैव नियमित रहे,सीधे सरल स्वभाव व्यहवारिकता,कंचौसी की जनता से सदैव मधुरता रही,अपने कर्तव्यों के प्रति सदैव निर्भीक होकर रेलवे स्टेशन पर अपनी सेवाएं प्रदान की,एवं सहयोगात्मक भावना रही,विदाई के दौरान नगर की जनता ने आभार व्यक्त कर कहा कि ईमानदार निष्ठावान,स्टेशन अधीक्षक हमारे स्टेशन से सेवानिवृत्त होकर विदा हो रहा है,कस्बे की जनता ने उनके स्वस्थ्य एवं दीर्घायु होने की कामना की,वर्तमान स्टेशन अधीक्षक शैलेंद्र कुमार ने कहा कि,महेंद्र बाबू ने कंचौसी रेलवे स्टेशन पर 16 वर्ष अपनी सेवाएं देकर कंचौसी की जनता का दिल भी जीत लिया ,विदाई के दौरान नगर की जनता आकर उनका सम्मान कर रही,है,उनके विदाई के दौरान उनकी धर्म पत्नी को भी सम्मानित किया गया,नगर के गणमान्य व्यक्तियों में,प्रवक्ता, संतोष तिवारी,जसकरन चौहान,सुरेश यादव,राहुल तिवारी,अखिलेश पोरवाल, देवेश पालीवाल दिनेश तिवारी, रामजी मिश्रा,विनय प्रताप सिंह एडवोकेट,वीरू सिंह,लाला शर्मा,सहित सैकड़ों व्यक्तियों ने विदाई समारोह में भाग लिया,उनके दीर्घायु होने की कामना की गई।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button