‘एक राष्ट्र एक शिक्षा’ के साथ पीडब्ल्यूएस एनएचआरसीसीबी ने जारी की 2023 की कार्य योजना

शत प्रतिशत रजिस्टर्ड दानदाता, निर्धन बेसहारा का कल्याण, अयोध्या दर्शनार्थियों के ठहराव-भोजन प्रसाद की व्यवस्था।
मानवाधिकार संरक्षण व भ्रष्टाचारमुक्त भारत।
ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क टीम
रिजवान खान
अकबरपुर
प्रयागराज। एनजीओ परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी (पीडब्ल्यूएस परिवार) तथा राष्ट्रीय मानवाधिकार व भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो (एनएचआरसीसीबी) ने ‘एक राष्ट्र एक शिक्षा’ के साथ वर्ष 2023 की कार्य योजना जारी किया है।
जानकारी के अनुसार पीडब्ल्यूएस प्रमुख व एनएचआरसीसीबी के नेशनल प्रेसीडेंट/ चेयरमैन आर के पाण्डेय एडवोकेट (हाई कोर्ट इलाहाबाद) ने देशवासियों को आंग्ल नव वर्ष 2023 की बधाई देते हुए बताया कि पीडब्ल्यूएस परिवार 1 ईंट 1 रुपये के जन सहयोग से अयोध्या विकास प्राधिकरण क्षेत्र के गोरसराशुक्ल में निर्माणाधीन शिक्षालय का निर्माण तीव्र गति से पूरा करते हुए अन्य सामाजिक गतिविधियों को जारी रखेगा। पीडब्ल्यूएस परिवार तथा एनएचआरसीसीबी इस शिक्षालय का निर्माण जल्द पूरा करके आम जन मानस के बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ समाज के सभी निर्धन बेसहारा बच्चों को पूर्णतया निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराएंगे। आर के पाण्डेय ने बताया कि विश्व के अद्वितीय तीन सूत्रीय कार्य योजना के अनुसार इस शिक्षालय का प्रत्येक दानदाता इसका पंजीकृत सम्मानित सदस्य होगा, समाज के सभी निर्धन बेसहारा बच्चों को पूर्णतया निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराई जायेगी तथा अयोध्या दर्शनार्थियों को निःशुल्क ठहराव व भोजन प्रसाद की व्यवस्था के साथ शिक्षालय परिवार के आजीवन सदस्यों को अयोध्या दर्शन हेतु गाइड की भी व्यवस्था रहेगी।