उत्तर प्रदेशलखनऊ

मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेंले 63 लोगो को मिला उपचार

ग्लोबल टाइम्स 7,0014 डिजिटल न्यूज नेटवर्क संवाददाता शंकर मलासा भोगनीपुर कानपुर देहात

मलासा ब्लॉक के पीएससी स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को आयोजित मुख्यमंत्री आरोग मेले में 28लोगो का उपचार मिला इसके साथ ही उन्हे निशुल्क दवा का वितरण भी किया पीएचसी मलासा के डॉक्टर विकाश कुमार फार्मासिस्ट मिथलेश पाल व उनकी टीम ने 27मरीजों का उपचार किया और दवा वितरित की जिसमे सबसे ज्यादा मरीज बुखार और जुखाम के मरीज मिले खून की जांच के लिए स्लाइड भी बनाई गई जबकि पीएचसी जरसेन में डॉक्टर सौरभ सचान फार्मासिस्ट त्रिलोकनाथ,एलए फहीम ,एलटी शिवम् , संगिनी रीता की टीम ने 36 मरीजों की उपचार कर दवा दी 10मरीजों की खून की स्लाइड भी बनाई गई सीएचसी देवीपुर के प्रभारी डॉक्टर विकाश कुमार ने बताया है जन आरोग्य मेंले में आए मरीजों का उपचार कर निशुल्क दवा वितरण किया लोगो को मच्छर काटने से बचने के लिए फुल बाहों के कपड़े पहनने और स्वच्छ जल का प्रयोग करें रात में सोते समय मच्छर दानी आदि का प्रयोग करे

Global Times 7

Related Articles

Back to top button