वांछित हत्यारोपी भाई हुआ गिरफ्तार

हत्यारोपी की निशानदेही पर आलाकत्ल हुआ बरामद
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
04 सितम्बर 2023
# शिवली
कानपुर देहात, कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत वेहटा गाँव में हुई हत्या में वांछित अभियुक्त को पुलिस द्वारा आज गाँव के मोड़ पर स्थित बम्बे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया, पूंछतांछ में अपना जुर्म स्वीकार करते हुए हत्या में प्रयोग की गई लोहे की राड जो छिपा कर रखी गई थी पुलिस को बरामद करा दिया |
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखविर की सूचना पर कोतवाली प्रभारी शिवनारायण सिंह, मैंथा चौकी प्रभारी रामसिंह, कांस्टेबल अंकित कुमार, कांस्टेबल प्रवीण कुमार, कांस्टेबल सुरेश यादव तथा कांस्टेबल गुरुदीप द्वारा गाँव वेहटा में हुई हत्या में आरोपित 40 वर्षीय पिंटू उर्फ शैलेंद्र पुत्र रामपाल को गिरफ्तार कर लिया , पिंटू उर्फ शैलेंद्र ने बताया कि हमारा और छोटे भाई हरिकेश उर्फ शशिकांत के बीच जमीन के बटवारे को लेकर विवाद चल रहा था उसी विवाद को निपटारा करने के लिए बुलाया था किन्तु वह शराब के नशे में होने के कारण किसी की भी बात मानने को तैयार नहीं था बल्कि हमसे गाली गलौज और मारपीट कर दी थी उसी क्रोध में आकर लोहे की राड लेकर दौड़ा दिया जो खेतों की ओर भागकर तारों में उलझकर गिर गया और उसी समय राड से सिर पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, इससे घबड़ा कर वहाँ भागकर चला गया था | पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही पूरी करते हुए हत्यारोपी भाई को जेल भेज दिया गया है |