उत्तर प्रदेशलखनऊ

डीआईओएस कार्यालय में कर्मचारियों के पदों के सृजन के संबंध में दिया ज्ञापन

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
28 अगस्त 2023

#औरैया।

डीआईओएस कार्यालय में कर्मचारियों के पदों के सृजन के सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष उत्तम शुक्ला ने सोमवार को
राज्यसभा सांसद गीता शाक्य को ज्ञापन दिया।
उन्होंने दिए गए ज्ञापन में राज्यसभा को अवगत कराया की नव सृजित औरैया इटावा से विलय होकर वर्ष 1997 से सृजित किया गया है नवीन जनपद के अस्तित्व आने पर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय औरैया में केवल 1 आशुलिपिक, 1 लेखाकार, 1 कनिष्ठ सहायक तथा 2 चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के पद सृजित किये गये थे। प्रदेश के सभी जनपदों के जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में 2 प्रधान सहायक, 4 वरिष्ठ सहायक 2 कनिष्ठ सहायक 1 आशुलिपिक तथा 5 चतुर्थ श्रेणी के पद सृजित हैं, इसके साथ ही जनपद औरैया के साथ वर्ष 1997 में जनपद कन्नौज सृजित किया गया था । जिला विद्यालय निरीक्षक कन्नौज में वांछित पदों का सृजन हो चुका है तथा कर्मचारी कार्यरत हैं, परन्तु अभी तक जनपद औरैया के जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में उपर्युक्त के अनुसार पद सृजन न होने के कारण शिक्षकों / शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की समस्याओं का निस्तारणसमयान्तर्गत नहीं हो पा रहा है। साथ ही यह भी अवगत कराया कि जनपद औरैया में 60 विद्यालय अनुदानित हैं, 15 विद्यालय राजकीय तथा 190 विद्यालय वित्तविहीन हैं।उन्होंने राज्यसभा सांसद से अनुरोध किया कि वर्ष 1997 में शासन द्वारा नवसृजित जनपद औरैया के जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में 2 प्रधान सहायक, 4 वरिष्ठ सहायक, तथा 3 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पदों का सृजन अविलम्ब कराए जिससे जनपद औरैया के समस्त शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की समस्या का समाधान समयान्तर्गत हो सके।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button