उत्तर प्रदेशलखनऊ

दबंगो के हौसले बुलंद पुलिस लाइन की जमीन को जोता, मुकदमा दर्ज

जीटी-70025, ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूँद।
25 अगस्त 2023

#फफूँद,औरैया।

शेरपुर सरैया में पुलिस लाइन की जमीन पड़ी है। जिसको तीन लोगों ने टैक्टर से जोत दिया है। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने जांच पड़ताल की और थाने में प्रभारी पुलिस लाइन सूवेदार ने मुकदमा दर्ज कराया। मुकदमा दर्ज होते ही तीनो आरोपियों को गिरफ्तार करके पुलिस ने जेल भेज दिया है।
थाना क्षेत्र के गांव शेरपुर सरैया में सरकारी जमीन की नाप हो गई है। पुलिस लाइन के लिए पैसा भी आवंटन होने वाला है। शुक्रवार को सरकारी पुलिस लाइन की जमीन को विनय तिवारी पुत्र कौशल तिवारी निवासी गांव आटा थाना फफूंद, बबलू पाल पुत्र मौजी पाल निवासी नसीराबाद थाना औरैया, कृपाल सिह पुत्र कुँवर सिह निवासी शेरपुर सरैया फफूँद टैक्टर से जोत दिया। जब पुलिस को खबर लगी तो मौके पर गई जाच पड़ताल की। प्रभारी पुलिस लाइन सूवेदार राजेश कुमार सिह ने मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा दर्ज होते ही पुलिस ने तीनों लोगो को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि सरकारी पुलिस लाइन के लिए जमीन है जिसको तीन लोगों ने टैक्टर से जोत दिया है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तीनो लोगो को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button