प्रभारी निरीक्षक ने व्यापारियों के साथ की बैठक,सुरक्षा सम्बन्धी दिए टिप्स

सर्दियों में चोरी की घटनाओं पर अंकुश के लिए सतर्कता बरतने को कहा
ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क
प्रतुल कुमार
हरपालपुर,हरदोई।।सर्दी के मौसम में चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी की संभावनाओं को देखते हुए हरपालपुर कस्बे में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने को लेकर प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बुधवार को कोतवाली परिसर में व्यापारियों के साथ बैठक की।
सर्दी के मौसम में घरों के अंदर सोने, कोहरे के मौसम में कैमरों में भी धुंधला दिखने सहित के कारण चोरी की वारदातें बढ़ने की संभावना रहती है। जिससे सावधान रहने के लिए व्यापारियों को पुलिस का सहयोग करने की प्रभारी निरीक्षक ने अपील की।साथ ही अपने प्रतिष्ठानों के बाहर लाइट चालू रखने, कैमरे की देखभाल से संभाल करते रहने सहित पुलिस की नियमित गस्त में सहयोग की बात कही।बैठक में सज्जाद मंसूरी, उदयभान सिंह,अरविंद मिश्रा सहित कस्बे के व्यापारी मौजूद रहे।