रामस्वरूप ग्राम उद्योग पीजी महाविद्यालय के तीन शिक्षकों को मिला प्रोफेसर पद नाम

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
#पुखरायां
कस्बा स्थित रामस्वरूप ग्राम उद्योग परास्नातक महाविद्यालय मे आज शिक्षकों के बीच हर्ष की लहर
बताते चलें कि महाविद्यालय के 3 शिक्षक डॉ रामेश्वर प्रसाद चौवे,डॉ मुकेश चंद्र द्विवेदी, डॉ सविता गुप्ता को निदेशक उच्च शिक्षा प्रयागराज उत्तर प्रदेश द्वारा प्रोफेसर पद नाम प्रदान किया गया है तथा डॉ हरीश कुमार सिंह को एसोसिएट प्रोफेसर पदनाम दिया गया महाविद्यालय के शिक्षकों एवं प्रबंध तंत्र के मध्य निदेशक उच्च शिक्षा प्रयागराज का पत्र प्राप्त होते ही खुशी की लहर दौड़ गई महाविद्यालय के मंत्री प्रबंधक श्री प्रकाश द्विवेदी ने मुंह मीठा करा कर सभी शिक्षकों को आशीर्वचन प्रदान किया तथा शिक्षकों ने आपस में भी एक दूसरे का मुंह मीठा कराया इस अवसर पर श्री संजीव अग्रवाल, डॉ हेमेंद्र सिंह, डॉ रमणीक श्रीवास्तव, श्री जितेंद्र कुमार, डॉ निधि अग्रवाल, डॉ अंशुमान उपाध्याय, श्री शिव् नारायण यादव, श्री इदरीस खान, डॉ प्रबल प्रताप सिंह तोमर, डॉ रविंद्र सिंह, डॉ पर्वत सिंह, श्री संजय कुमार, श्री अवनीश सचान, श्री सुनील कुमार, श्री ज्ञान सिंह सहित समस्त कर्मचारी मौजूद रहे मंत्री प्रबंधक श्री द्विवेदी जी ने बताया कि हमारे लिए यह गौरव की बात है कि महाविद्यालय के इतिहास में पहली बार एक साथ तीन शिक्षकों को प्रोफेसर पदनाम प्राप्त हुआ है जिससे उपरोक्त शिक्षक विश्वविद्यालय के शिक्षकों के समकक्ष हो गए हम चाहते हैं कि यह शिक्षक महाविद्यालय को नई ऊंचाइयों प्रदान करेंगे शोध के क्षेत्र में इनसे अनेक विद्यार्थियों को शोध कार्य करने में सहयोग मिलेगा हम शिक्षा निदेशक उच्च शिक्षा प्रयागराज उत्तर प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश सरकार के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हैं