उत्तराखंडलखनऊ

पंचकुन्डी महायज्ञ की कलश यात्रा के साथ 21से प्रारम्भ

जीटी-70022 ओम कैलाश राजपूत फफूँद संवाददाता।
20 मार्च 2023

फफूंँद ,औरैया

फफूंँद क्षेत्र के ककोर मार्ग पर स्थित ग्राम जैतपुर में महामाया मंगला काली मन्दिर पर चैत नवरात्र के अवसर पर विशाल पंचकुन्डी महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत महापुराण व श्री रामकथा का भव्य आयोजन होगा। जिसमे 21 मार्च से कलश यात्रा के साथ धार्मिक आयोजन का आगाज होगा और अनवरत 30 मार्च तक कथा का बखान कथावाचक अक्षयानन्द महाराज हरिद्वार के द्वारा सुनाई जायेगी। तथा राम कथा पं०आचार्य शाशिकान्त तिवारी अयोध्या द्वारा सुनाई जायेगी। आगामी 29 मार्च की रात्रि 8 बजे से विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन होगा।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button