अचानक ढहे मकान के मलवे में सो रहा परिवार दबा

गम्भीर रूप से घायल तीन लोगों को हैलट किया गया रेफर
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
09 अगस्त 2023
# शिवली
कानपुर देहात, कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत भक्तिनपुरवा गांव में उस समय चीत्कार मच गई जब एक गरीब परिवार का कच्चा मकान भरभरा कर ढह गया, मकान गिरने के कारण लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों की सहायता से मलबे में दबे पांच लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया किन्तु तीन मासूमो को गंभीर चोटे आई हैं, घटना की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस द्वारा घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवली लाया गया, जहां हालत गंभीर होने के चलते तीनों को हैलट रेफर कर दिया गया है।वहीं जानकारी होने पर घटना स्थल पहुंचे आलाधिकारियों द्वारापरिवार को आर्थिक मदद का भरोसा दिया गया है।
प्राप्त विवरण के अनुसार बुधवार की सुबह लगभग पांच बजे मैथा तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत गारब के मजरा भक्तिनपुरवा में अचानक कच्चा मकान गिर जाने से कच्चे मकान में सो रहे एक ही परिवार के पांच लोग मलवे में दब गए। मकान के भरभराकर ढहने से गांव में हड़कंप मच गया । शोर शराबा सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचकर मलबे में दबे लोगों को निकालने प्रयास करने लगे, ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद मलबे में दबे लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया किन्तु जब तक ग्रामीण मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालते तब तक मलबे में दबे लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे । ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल विनोद कुमार पुत्र अयोध्या प्रसाद, रेनू पत्नी विनोद कुमार , हिमांचल पुत्री विनोद कुमार , बिवेक पुत्र विनोद कुमार , बिनीती पुत्री विनोद कुमार को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवली लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर घायलों की हालत नाजुक देखते हुए हैलट कानपुर रेफर कर दिया| घटना की जानकारी लगते ही तहसील प्रशासनिक अधिकारी द्वारा मौके पर पहुंचकर पारिवारिक जनों को समझाने का प्रयास कर आर्थिक मदद दिलाये जाने का भरोसा दिया गया, ग्रामीण प्रशासनिक अमले से कुछ असंतुष्ट नजर आए, उपजिलाधिकारी जितेंद्र कटियार ने बताया कि लेखपाल व संबंधित अधिकारियों को जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।