उत्तर प्रदेशलखनऊ

जिलाधिकारी ने प्लास्टिक सिटी का किया स्थलीय निरीक्षण

उद्यमियों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण कर दिए निर्देश

जीटी-7, समाचार संपादक डॉ धर्मेंद्र गुप्ता औरैया।
09 अगस्त 2023

#औरैया।

जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने दिबियापुर स्थित औद्योगिक क्षेत्र प्लास्टिक सिटी का स्थलीय निरीक्षण करते हुए उद्यमियों को मिलने वाली मूलभूत सेवाओं का गहनता से निरीक्षण किया और निर्देश दिये कि जो भी मूलभूत सुविधाये उद्यमियों को उपलब्ध करायी जानी है इसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारी अपनी-अपनी कार्य योजना बनाकर कार्य प्रारंभ करें जिससे उद्यमी अपनी इकाइयां स्थापित कर कार्य करना प्रारंभ कर सकें।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान क्षतिग्रस्त हुई चाहरदीवारी को शीघ्रता से निर्माण कराये जाने हेतु अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अभिषेक यादव को निर्देशित किया। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह को निर्देश दिये कि औद्योगिक क्षेत्र से संबंधित अधिकारियों की बैठक आयोजित की जाये जिसमें सभी संबंधितों की उपस्थिति अनिवार्य हो और निर्देशित किया जाये कि अपने-अपने विभाग से संबंधित कार्यों को हर संभव प्रयास करके व्यवस्थाये सुनिश्चित करें जिससे सड़क, पानी, सुरक्षा-सफाई जैसी मूलभूत सुविधाये उद्यमियों को मिल सके और वह अपने आवंटित भूखंडों में अपनी इकाइयां स्थापित कर संचालन प्रारंभ कर सकें। उन्होंने कहा की इकाइयों के संचालन से जनपद के लोगों को रोजगार तो मिलेगा ही राजस्व की प्राप्ति भी होगी। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता न बरती जाये और सभी संबंधित अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए अपने-अपने कार्य को शीघ्रता से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अभिषेक यादव, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी बब्बन प्रसाद मौर्य सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button