चोरी का वांछित अभियुक्त अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी
उन्नाव तहसील बीघापुर थाना बारा सगवर रवीन्द्र मालवीय मय हमराह फोर्स द्वारा थाना बारासगवर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 121/23 धारा 379/506 भा0द0वि0 से सम्बंधित अभियुक्त शकील पुत्र हाजी पीर मो0 उम्र करीब 35 वर्ष निवासी रानीपुर थाना बीघापुर जनपद उन्नाव को कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा 12 बोर मय दो अदद जिंदा कारतूस तथा चोरी का सामान बेचने के बाद बचे 1800 रु० बरामद कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भा0द0वि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-शकील पुत्र हाजी पीर मो0 उम्र करीब 35 वर्ष निवासी रानीपुर थाना बीघापुर जनपद उन्नाव बरामदगी-
एक अदद तमन्चा 12 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर,1800/- रुपये माल मसरूका,
गिरफ्तार करने वाली टीम-उ0नि0 रवीन्द्रमालवीय,
हे0का0असलमखान
हे0का0 राकेशशर्मा,
का0फिरदौसअख्तर