अनुठा आंदोलन….. हाइवे पर हो रहे बडे बडे जानलेवा गड्ढों पर बैठकर किया प्रदर्शन

कन्नौद, देवास,म.प्र.16/07/2024
लोकेशन-कन्नौद
राजेंद्र श्रीवास
9993258391
कन्नौद।इदौर बैतुल नेशनल हाईवे 59ए पर हो रहे बड़े-बड़े गड्ढों को लेकर खातेगांव मे रवि वर्मा एवं उनके साथियों के द्वारा हाइवे के गड्ढों पर फूल माला एवं श्रीफल चढ़ाकर किया विरोध प्रदर्शन।

नगर खातेगांव में 59 नेशनल हाईवे पर मंडी गेट के सामने रवि वर्मा एवं उनके साथियों के द्वारा मंडी गेट के सामने बड़े-बड़े गड्ढों पर हार फूल माला अगरबत्ती एवं श्रीफल चढ़ाकर किया विरोध प्रदर्शन रवि वर्मा का कहना है कि मंडी गेट से लेकर अजनास रोड की सोसाइटी तालाब के सामने बस स्टैंड हायर सेकेंडरी मुखर्जी गार्डन शासकीय कालेज पुराना पेट्रोल पंप के पास बड़े-बड़े सैकड़ों गड्ढे हो चुके हैं यह गड्ढे कई दिनों से हैं इन गड्ढों से कारण कई बार कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं जिससे कि बेगुनाह लोग लंगड़े लूले होकर खटिया पर पड़े पड़े आंसू बहा रहे हैं इन गड्ढों के कारण कई लोगों की जेब खाली हो गई है आर्थिक बोझ भी उन लोगों पर पड़ा है इनका कहना है कि शीघ्र ही इन गड्ढों को नहीं भरा गया तो आगे भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है जिससे कि बेगुनाह लोगदुर्घटना का शिकार बनेंगे।