दूध लेकर घर जा रहे बिजली कर्मी को अनियंत्रित ट्राला ने रौंदा

चालक ट्राला जेसीज चौराहा फायर स्टेशन के सामने छोड़कर पहुंच गया कोतवाली
जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
08 जुलाई 2023
#औरैया।
शहर के दिबियापुर बाईपास पर शनिवार की सुबह एक अनियंत्रित ट्राला ने साइकिल सवार बिजली कर्मी को रौंद दिया। बिजली कर्मी दूध लेकर घर जा रहे थे। ट्राला का पहिया सिर के ऊपर से निकल जाने से बिजली कर्मी की मौके पर ही मौत हो गई।चालक ट्राला छोड़कर कोतवाली पहुंच गया। सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
मोहल्ला बनारसीदास पश्चिमी निवासी विनोद कुमार उम्र लगभग 45 वर्ष बिजली विभाग में कचहरी कोर्ट फीडर में संविदा पर एसएचओ के पद पर कार्यरत था। शनिवार की सुबह वह साइकिल से दूध लेने गया था। दूध लेकर वह दिबियापुर बाईपास से वापिस अपने घर जा रहा था। इस बीच नरोत्तमपुर मोड़ पर एक तेज अनियंत्रित ट्राला ने साइकिल सवार को रौंद दिया। पहिया सिर के ऊपर से निकलने से बिजली कर्मी विनोद की मौत हो गई। आस पास के लोग दौड़े तो चालक ट्राला छोड़कर सीधे कोतवाली पहुंच गया। मौके पर आई कोतवाली पुलिस ने पहचान होने के बाद परिजनों को सूचना दी। सूचना पर रोते बिलखते परिजन भी आ गये। बिजली विभाग के तमाम कर्मी भी मौके पर आ गए थे। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जाता है कि मृतक के दो संतानों में पुत्री लगभग 4 वर्ष एवं पुत्र 2 वर्ष का है।