रूकरूक कर हो रही बरसात बनी काल कच्चे मकान मे दब कर मौत

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
भोगनीपुर
भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर बारिश होने के चलते मकान गिर गये जिससे दो व्यक्तियों की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस व तहसीलकर्मियों ने जांचपड़ताल की। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया
जानकारी के अनुसार भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के गिरदौ गांव निवासी सुखरानी ने बताया कि उसके पति सभादीन पुत्र मोतीलाल ( 58 ) घर से कुछ दूरी पर बने पशुबाड़े में रात को लेटने गये थे। सुबह पड़ोसियों के द्वारा उसे जानकारी मिली कि कमरे की छत गिर गई और सभादीन की दबकर मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही कानूनगो अखिलेश कुमार व लेखपाल अवधेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर कागजी कार्यवाही की। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे देवीपुर चौकी इंचार्ज केपी सिंह ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया