उत्तर प्रदेशलखनऊ

उत्तरदायी लोगों की उपेक्षा से अरसदपुर गौशाला के हाल हुए बदहाल

कयी भूंखे गोवंश मरने की कगार पर

ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
04 जुलाई 2023
# शिवली
कानपुर देहात, ब्लाक मैंथा कानपुर देहात के अंतर्गत अरसदपुर गांव में स्थित गौशाला, ग्राम प्रधान तथा सचिव की उपेक्षा से बदहाल होकर अपनी स्थित पर आंसू बहा रही है |शासन द्वारा गोवंशों की संरक्षा हेतु कितने ही प्रयास क्यों न किए जाएं फिर भी जिम्मेदार लोगों की उदासीनता, लापरवाही तथा किसी भी प्रकार की दंडात्मक कार्यवाही के अभाव में सारे प्रयास निरर्थक साबित हो रहे हैं | गौशाला में संरक्षित गोवंशों की संख्या से कहीं कम गोवंश होने के बाद भी जिम्मेदार लोगों द्वारा गोवंशों का पेट भरना मुश्किल हो रहा है, बेजुबान जीवों का हक छीन कर जिम्मेदार लोग अपना पेट भर रहे हैं | हरे चारे की बात तो बहुत दूर की है सूखा चारा भी भरपेट नहीं मिल पा रहा है ,मौके पर पहुंचे सचिव जिनका पूर्ण उत्तरदायित्व बनता है की गौशाला में संरक्षित गोवंशों के रखरखाव की विधिवत मानिटरिंग करें, वह भी इस परिस्थिति को उपेक्षित कर देखते हुए गोवंशों को अपनी हालत में मरने के लिए छोड़कर वापस चले जाते हैं | आखिर शासन की इस अति महत्वाकांक्षी योजना को उपेक्षित कर गोवंशों के हक का अतिक्रमण करने वाले उत्तरदाई लोगों पर शासन द्वारा क्या डंडनात्मक कार्यवाही की जाएगी ? जिससे ऐसी घटनाओं पर अंकुश लग सके ?

Global Times 7

Related Articles

Back to top button