उत्तर प्रदेशलखनऊ

अधिकारी आपसी समन्वय से करे कार्यः जिलाधिकारी

*जिलाधिकारी ने भूसा खरीद एवं चरागाह की भूमि में लापरवाही बरतने पर समस्त बीडीओ एवं ईओ को लगाई फटकार,

समस्त व्यवस्थाएं समय से पूर्ण करने की दी हिदायत*

बरसात से पहले जनपद के समस्त नाली-नाला की हो जाए सफाई, जलभराव होने पर होगी कार्यवाही : जिलाधिकारी

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात

कानपुर देहात

जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में गौशाला में गौवंशो को संरक्षण करने के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया, बैठक में गौवंशों को उपलब्ध कराए जाने हेतु भूसा खरीद हेतु संबंधित खंड विकास अधिकारियों एवं अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा साल भर हेतु भूसा भंडारण अवश्य सभी लोग कर ले, तथा आगे किसी प्रकार की समस्या ना हो तथा इसमें इसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पशुओं को हारा चाला उपलब्ध हो इसके लिए जिलाधिकारी ने निर्देशित किया था कि चरागाह की भूमि को संरक्षित किया जाये, जिससे पशुओं को हरा चारा उपलब्ध हो सके, परन्तु इस सम्बन्ध में खण्ड विकास अधिकारियों एवं अधिशाषी अधिकारियों द्वारा लापरवाही बरतने के कारण जिलाधिकारी ने उनको कड़ी फटकार लगायी और उनको सख्त हिदायत दी की चरागाह की भूमि को खाली कराकर हरा चारा उगाए जाने का प्रबन्ध किया जाये, जो निराश्रित गौवंश घूम रहे हैं उन्हें गौशालाओं में शत प्रतिशत संरक्षित किया जाए। वहीं जिलाधिकारी ने उपस्थित पशु चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने अपने क्षेत्र की गौशालाओं का भ्रमण कर गौवंशों का स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य किया जाए इसमें लापरवाही ना हो इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। जिलाधिकारी ने समस्त नगरी निकाय के अधिशासी अधिकारियों, खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी दिनों में बरसात आने वाली है इस हेतु जनपद के समस्त नाला-नाली की सफाई का कार्य पहले से ही पूर्ण कर ले तथा किसी भी विद्यालय, गौशाला आदि स्थलों में पानी का भराव ना हो, यह अवश्य सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा की जनपद के समस्त खाली तालाबों को पानी से परिपूर्ण किया जाये, जिससे नागरिकों की जल की समस्या का समाधान तो हो ही साथ ही सरकार के मंशा भी पूरी हो। गौवंशों के संरक्षण के मुद्दे पर अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करे, जिससे न केवल गौवंशों को संरक्षित किया जा सके अपितु इनसे किसानों को होने वाली परेशानियों से भी निजात दिलाया जा सके।
इस मौके पर अन्य बिंदुओं पर अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जेपी गुप्ता, जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट आदि संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button