भांजी के आकस्मिक निधन के बाद चालीसवां में युवक पर पुलिस ने किया हमला हालत हुई गंभीर

जीटी- 70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
26 मई 2023
#औरैया।
योगी आदित्यनाथ की पुलिसिया बर्बरता की दिन प्रतिदिन आम आदमी के प्रति बढ़ती जा रही है। जिस पर ना तो कोई विभागीय अधिकारी ध्यान दे रहे हैं और ना ही सूबे की सरकार ऐसे पुलिस कर्मियों पर अंकुश लगा पा रही है।
घटना सदर कोतवाली औरैया क्षेत्र के ग्राम कस्बा खानपुर की हैं, जहाँ एक युवक अपनी अपनी 8 वर्षीय भांजी के निधन पर चालीसवाँ में आया था, जोकि बीती रात्रि करीब 9 बजे घर के बाहर एक दुकान पर बैठकर कोल्ड ड्रिंक पी रहा था, तभी औरैया पुलिस की चीता वाइक सवार पुलिस कर्मी सुनील एवं हरिचंद्र ने बिना कुछ पूछताँछ के सर में लाठी मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायलावस्था मे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। जहाँ से हैलट कानपुर के लिये रेफर कर दिया गया है, वही घायल युवक का नाम नसीम खां बताया है जोकि अपनी 8 वर्षीय भांजी के आकस्मिक निधिन के बाद चालीसवाँ में आया हुआ था। घायल युवक एवं उसके रिश्तादारों को पुलिस कर्मियों ने शिकायत करने पर झूंठे मुकदमा लिखकर जेल भेजनें की धमकी दी है। जिससे पीड़ित परिवार ने औरैया एसपी आदि उच्चाधिकारियों को लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है।