उत्तर प्रदेशलखनऊ

दिनदहाड़े व्यापारी पर हमला किया जख्मी !

मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कूटी लेने आये चालक को ऑटो समेत पकड़ा

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
18 मई 2023

#औरैया।

शहर के भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र दिबियापुर बस स्टैंड के समीप गुरुवार की दोपहर मामूली बात को लेकर कुछ अराजकतत्वों ने एक व्यापारी के साथ हाथापाई करते हुए जख्मी कर दिया। लोगों को इकट्ठा होते देख हमलावर स्कूटी छोड़कर भाग गये। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसी बीच अराजकतत्वों के कहने पर एक ऑटो चालक स्कूटी उठाने आ गया। तभी पुलिस ने स्कूटी उठाते समय उसे ऑटो सहित पकड़ लिया और कोतवाली ले गई। इसके अलावा स्कूटी को भी कब्जे में ले लिया।
शहर के दिबियापुर बस स्टैंड के समीप गुरुवार की दोपहर करीब 12:30 बजे जूता चप्पल की दुकान किए बबलू गुप्ता अपनी दुकान पर थे, तभी कुछ युवक दुकान के समीप आ गये और पास में खड़ी उनकी मोटरसाइकिल पर बैठने लगे, तभी उन्होंने कहा कि स्टैंड कमजोर है टूट सकता है। वह बाइक से अलग हट जाएं। इसी बात को लेकर युवक खुन्नस मान गये और वह चले गये। इसके बाद वह लोग पुनः अपने कुछ साथियों समेत आये और श्री गुप्ता से दुकान के बाहर आने को कहा। जिस पर उन्होंने कारण पूछा तो उन लोगों ने बताया कि बाहर आओ। जैसे ही वह दुकान के बाहर आये तभी वह लोग हमलावर हो गये। पड़ोस में ही जूता-चप्पल के थोक व फुटकर दुकान किये बबलू गुप्ता के भाई गोपाल जी गुप्ता बीच-बचाव करने लगे, तभी युवकों ने कोई धारदार वस्तु से हमला कर दिया, जिससे उनका हाथ लहूलुहान हो गया। यह नजारा देखकर पास पड़ोस के लोग जुट गये। तभी वह लोग स्कूटी छोड़कर मौके से भाग गये। इस आशय की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गयी। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया। उसी समय अराजकतत्वों के कहने पर एक ऑटो चालक स्कूटी उठाने के लिए ऑटो सहित आ गया, जैसे ही उसने ऑटो में चाबी लगाई उसी समय ऑटो पार्ट्स की दुकान किए एक दुकानदार ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने यह नजारा देखकर चालक को ऑटो समेत पकड़ लिया और कोतवाली ले गई, साथ ही स्कूटी भी कब्जे में ले ली। दुकानदार द्वारा इस आशय की तहरीर कोतवाली में नहीं दी गई है। पुलिस का कहना है कि अभी इस आशय की तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button