नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष से मिले सोशल वेलफेयर कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष

प्रदेश अध्यक्ष व नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष ने नगर की समस्यों पर की चर्चा। 6 माह में हल कराने का दिया आश्वासन
जीटी-70025, ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूँद।
14 मई 2023
#फफूँद,औरैया।
उत्तर प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव 11मई को संपन्न हुए ,और 13 मई को हुई मतगणना में फफूँद नगर पंचायत से विजई हुए प्रत्याशी से सोशल वेलफेयर कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष व उनके पदाधिकारियों ने शिष्टाचार भेंट कर फूल मालाओं से जोर दार स्वागत किया, और उन्हें जीत की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
रविवार को नगर पंचायत फफूँद के नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष मोहम्मद अनवर से उनके आवास पर जीत की बधाई देने पहुंचे सोशल वेलफेयर कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष आसिफ सिद्दीकी व पदाधिकारियों ने शिष्टाचार भेंट कर फूल मालाओं से जोर दार स्वागत किया, और जीत की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इसके अलावा उन्होंने नगर की समस्यों से अवगत कराया। जिसमे उन्होंने 6 माह में हल कराने का आश्वासन दिया। इस मौके प्रदेश उपाध्यक्ष अफजल खांन, सैफुल्लाह खांन, नंबरदार, ब्लॉक सचिव राम किशोर, अखिलेश पाल, पूर्व प्रवक्ता, एहसान अली, हिकमत उल्ला खान, सहित सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।