मतगणना में कार्मिक निर्भीक होकर करें कार्य-जिलाधिकारी !

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
12 मई 2023
#औरैया।
जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने जनता महाविद्यालय में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के मतगणना के लिए चल रहे प्रशिक्षण के दौरान सभी कार्मिकों को निर्देशित किया कि सभी लोग निर्भीक होकर ईमानदारी से अपने कर्तव्य को अंजाम दें। उन्होंने 11 मई को मतदान कार्य को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सभी संबंधित मतदान कार्मिकों को बधाई दी। उन्होंने मतगणना में लगाए गए सभी कार्मिकों को प्रशिक्षण के दौरान कहा कि सभी लोग अपने-अपने स्थलों पर समय से पहुंचे और अपना कार्य समय से संपन्न करें। उन्होंने कहा कि सभी लोग मतगणना कार्य को आनंद के साथ करें किसी जल्दबाजी में न रहे। उन्होंने सभी कार्मिकों को निर्देश दिए कि मोबाइल फोन को मतगणना केंद्र के अंदर न लेकर जाएं, अपने केंद्र के बाहर ही जमा करवा दें। उन्होंने कहा कि आप सभी लोगों के द्वारा ही चुनाव की पवित्रता बनी हुई है इस पवित्रता को भंग न होने दें। अभी तक की चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न हुई है अतः मतगणना की प्रक्रिया भी पूर्ण रूप से शांतिपूर्वक संपन्न हो जाए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, प्रशिक्षक व मतगणना कर्मी आदि उपस्थित रहे।