उत्तर प्रदेशलखनऊ

नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर एएसपी ने बूथों का किया निरीक्षण

जीटी-70025 ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूँद।
23 अप्रैल 2023

#फफूँद,औरैया।

अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर सिंह कुशवाहा ने रविवार को विभिन्न बूथों के निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पानी व्यवस्था, लाइट व्यवस्था की जांच कर नगर पंचायत को आदेश दिए की सभी बूथों पर पानी की उचित व्यवस्था एवं लाइट की उचित व्यवस्था होना अति आवश्यक है।
गुलजारीलाल कन्या इंटर कॉलेज राधा बल्लभ इंटर कॉलेज प्राइमरी माध्यमिक विद्यालय सैयद वाडा कटरा मनेपुर प्राइमरी विद्यालय पर जाकर वहां की जायजालेते हुए जांच पड़ताल कर नगर में पैदल भ्रमण कर नगर की जनता को अस्वस्थ कराया कि निर्भीक होकर आप अपना मतदान करें किसी प्रकार के कोई प्रलोभन एवं भयभीत होकर मतदान नहीं करना है। मत आपका अपना निजी अधिकार है अपने मत के हिसाब से ही मतदान करें।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button