उलहना देने गए व्यक्ति का सिर लाठी मारकर फोड़ा

पिता पुत्र के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज
ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
11 अप्रैल 2023
# शिवली
कानपुर देहात, खड़ी फसल में भैंस को चराने से मना करने पर बच्चे के साथ की गई मारपीट का उलहना देने गए व्यक्ति के सिर पर लाठी से वार करके सर फोड़ दिया गया, पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली शिवली में मुकदमा दर्ज किया गया है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम फंदा असयी तहसील मैंथा निवासी वीर सिंह पुत्र ईश्वर सिंह के खेत में खड़ी फसल में आज लगभग 12:00 बजे गांव के ही निवासी हरवंश पुत्र मेवालाल, गोलू पुत्र हरबंस अपनी भैंस चरा रहे थे जिससे खड़ी फसल का नुकसान हो रहा था | वीर सिंह के लड़के द्वारा मना करने पर पिता-पुत्र द्वारा उसकी पिटाई कर दी गई, जानकारी होने पर वीर सिंह हरबंस के घर उलाहना देने गये जिससे नाराज होकर हरबंस तथा उसके पुत्र गोलू द्वारा लाठी से वार कर दिया गया जिससे वीर सिंह का सिर फट गया और वह लहूलुहान हो गए| घटना के बाबत दो लोगों के खिलाफ शिवली कोतवाली में मुकदमा लिखा गया है | कोतवाली प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया की अग्रिम कार्यवाही करने हेतु घटना की जांच कराई जा रही है तथा पीड़ित के साथ न्याय किया जाएगा |