हर्षोल्लास के वातावरण में धूमधाम से मनी महर्षि कश्यप की जयंती

सत्तेश्वर मोहल्ला स्थित जिला कार्यालय पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन
समाज के युवाओं को शिक्षा के साथ टेक्निकल क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए किया गया प्रेरित
जीटी-70017 राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
4 अप्रैल 2023
#औरैया।
कश्यप निषाद मेहरा आदिवासी महासभा के तत्वावधान में बुधवार को सत्तेश्वर मोहल्ले में स्थित जिला कार्यालय पर महर्षि कश्यप जयंती हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाई गई। सुबह के समय हवन-पूजन का आयोजन किया गया। जिसके बाद गोष्ठी संपन्न हुई। गोष्ठी में वक्ताओं ने महर्षि कश्यप के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनसे प्रेरणा लेने की अपील की। समाज के उत्थान के लिए शिक्षा की ओर जागरूक रहने को प्रेरित किया गया।
जयंती कार्यक्रम का आयोजन सुबह हवन-पूजन के साथ शुरू हुआ। हवन पूजन के बाद प्रसाद वितरण किया गया। हवन पूजन के समापन के बाद गोष्ठी का शुभारंभ हुआ। समाज के लोगों ने महर्षि कश्यप के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष राजेश कश्यप ने समाज को एकजुट रहने का आह्वान किया। कहा कि संगठित होकर ही समाज अपनी अलग पहचान बना सकता है। बच्चों की शिक्षा के प्रति अभिभावकों को अधिक जागरूक रहना चाहिए। जिला महामंत्री रघुवीर कश्यप ने कहा कि समय के साथ आगे बढ़ना होगा। बच्चों को शिक्षा के साथ तकनीकी ज्ञान होना जरूरी है। जिला उपाध्यक्ष बृजेश कश्यप ने कहा कि महापुरुषों के आदर्शों पर चलकर हम नई ऊंचाइयों तक पहुंच सकते हैं। महिला शाखा की मंजू बाथम ने महिलाओं को कार्यक्रमों में हिस्सेदारी बढ़ाने की प्रेरणा दी। बेटियों को भी बेटों की तरह बेहतर शिक्षा दिलाने के लिए प्रेरित किया। विपिन बाथम ने युवाओं को टेक्निकल क्षेत्र में जाने के लिए कई टिप्स दिए। कहा कि शिक्षा में आर्थिक स्थिति बाधा आ रही हो, तो वह उनका सहयोग करेंगे। अन्य वक्ताओं ने भी समाज की एकता पर प्रकाश डाला। इस मौके पर मुन्ना लाल बाथय, सुधीर कश्यप, बृजेश बाथम, संजय कश्यप, गोलू कश्यप, अमित कश्यप, देव बाथम, , मंजू बाथम, परशुराम बाथम, अंकित कश्यप सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।