लखनऊ

कानपुर देहात जिलाधिकारी ने मिट्टी खनन माफियाओ पर की बड़ी कार्यवाही,

*खनन माफियाओ में मचा हडकंप,

खनन माफिया रात में किसानों के खेतों से करते थे मिट्टी चोरी..

अन्ना पशुओं के बाद किसान मिट्टी चोर खनन माफियाओ से थे परेशान,

दबंग खनन माफिया परमिशन की आड़ में रात्रि के अँधेरे में किसान के खेत की मिट्टी चोरी कर हो जाते थे फरार,

*मिट्टी खनन माफियाओ से परेशान किसानो की समस्याओ की शिकायत को जिले की डीएम ने लिया संज्ञान, जिलाधिकारीे निर्देश पर जाँच के बाद हुई बड़ी कार्यवाही,

खनिज विभाग ने खनन माफियाओ की परमिशन को निरस्त कर लाखो के जुर्माने का नोटिस किया जारी |*

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात

कानपुर देहात

02अप़ैल 2023

सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के शख्त तेवर के चलते कानपुर देहात जिलाधिकारीे नेहा जैन ने खनन माफियाओ पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है | अपराधिक किस्म के खनन माफियाओ एव नियम विरुद अवैध खनन करने वालो पर डीएम ने बड़ी कार्यवाही करना शुरू कर दिया है | हम आपको बता दे कानपुर देहात में खनन माफिया अपराधिक किस्म के लोगो के साथ मिलकर कभी दबंगई से तो कभी चुपचाप रात्रि के अँधेरे में दर्जनों जेसीबी और डम्फर के माध्यम किसानों के खेतों की मिट्टी ही चुरा ले जाते थे | खनन माफियाओ के भय का आलम ये हो गया था कि किसान अन्ना पशुओं के बाद खनन माफियाओं की वजह से रात रात भर जाग कर अपने अपने खेतों की रखवाली कर रहे थे | लेकिन जब मामला जिले की जिलाधिकारी नेहा जैन के द्वारा संज्ञान में आया तो जिलाधिकारी ने आनन फानन में जाँच कर कार्यवाही के निर्देश दिये | जिसके बाद खनिज विभाग व् तहसील अधिकारियो ने खनन माफियाओ समेत संलिप्त सरकारी कर्मचारियों के विरुद् कार्यवाही करना शुरू कर दिया | जिसके बाद खनन माफियाओ एव संलिप्त कर्मचारियों में हडकंप मच गया |
पूरा मामला तहसील भोगनीपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत मावर का है | जॅहा ग्राम पंचायत मावर क्षेत्र में सत्यम सिंह चौहान ने माँ भगवती ट्रेडर्स के नाम से गाटा संख्या 8/2 में खनिज विभाग से मिट्टी खनन करने की परमिशन कराई थी | लेकिन दबंग खनन माफिया ने निर्धारित गाटा संख्या को छोड़कर किसानो की जमीन की मिट्टी चोरी कर लाखो में बेच रहे थे | आलम ये था कि जो किसान इन खनन माफियाओ का विरोध करता था तो दर्जनों अपराधिक किस्म खनन माफिया किसानो को धमका कर भगा देते थे और कही रात्रि के अधेरे में दर्जनों जेसीबी ओर डम्फर के माध्यम चुपचाप किसानो के खेत की मिट्टी चोरी कर ले जाते थे | और इन किसानो के खेत की मिट्टी को बेच कर लाखो का व्यापार करने में जुटे थे |

बाईट – देवीशंकर (किसान)

बाईट – श्याम सुन्दर (किसान का बेटा)

. परेशान किसानो की शिकायत के जरिये मामले की जानकारी जब जिलाधिकारी को हुई तो जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए नियम विरुध खनन करने वाले एव आपराधिक किस्म के खनन माफियाओ पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए | जिलाधिकारीे निर्देश मे खनिज विभाग के अधिकारी समेत राजस्व विभाग के अधिकारियो ने जाँच शुरू कर दी | जाँच के बाद स्पष्ट हो गया कि माँ भगवती ट्रेडर्स के द्वारा निर्धारित जगह के आलावा किसानो की भूमि पर चोरी मिट्टी का अवैध खनन किया गया है | जिसके बाद खनिज विभाग ने मिट्टी खनन की परमिशन को प्रतिबंधित कर लाखो के जुर्माने का नोटिस जारी कर जुर्माने को वसूलने की कार्यवाही में जुट गया है |

वही दूसरी ओर ग्राम पंचायत बिहारी में खनन माफियाओ ने लेखपाल से साठगाँठ कर अवैध खनन शुरू कर दिया था जिस पर डीएम के निर्देश पर खनन माफियाओ पर कार्यवाही के बाद संलिप्त लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है | वही रसूलाबाद तहसील क्षेत्र में अवैध खनन करने वालो पर जुर्माने के साथ मुकदमे की कार्यवाही की जा रही है | जिला प्रशासन लगातार अवैध खनन माफियाओ पर कार्यवाही में जुटा है

Alok Mishra

Related Articles

Back to top button