वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन लोग हुए गंभीर घायल

जीटी-70017 राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
31मार्च 2023
बिधूना औरैया। बेला बिधूना मार्ग पर बाइक से रघुनाथपुर मंदिर पर दर्शन कर अपने घर वापस लौट रहे लोगों की बाइक में सड़क पर अनियंत्रित गति से आ रहे एक वाहन ने टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को आनन-फानन उपचार के लिए सीएचसी बिधूना में भर्ती कराया गया जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मिनी पीजीआई रेफर कर दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिला कन्नौज के ठठिया थाना क्षेत्र के करसहा गांव निवासी राजेंद्र, सीमा व सरोजिनी बाइक से रघुनाथपुर मंदिर में दर्शन करने के बाद अपने घर वापस लौट रहे थे तभी बेला बिधूना मार्ग पर हरदू मोड़ के समीप सड़क पर अनियंत्रित गति से आ रहे एक वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को आनन-फानन उपचार के लिए बिधूना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गंभीर हालत में उपचार के लिए मिनी पीजीआई सैफई रेफर कर दिया है।