मकान पर कब्जा को लेकर सास और बहू ने डाले अपने-अपने ताले

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क
शेष नारायण मिश्रा
तहसील न्यूज़ ब्यूरो सिकंदरा
31 मार्च 2023
सास और बहू के विवाद को लेकर थाना सिकंदरा की पुलिस परेशान
दोनों पक्षों की महिलाओं ने मुख्य द्वार पर दिया धरना
सिकंदरा कानपुर देहात। कस्बा सिकंदरा के गांधीनगर में सास और बहू में आपसी मतभेद एवं मकान पर कब्जा करने की नियत को लेकर मकान के मुख्य द्वार पर दोनों पक्षों ने अपने-अपने ताला लटका कर आपसी विवाद को लेकर अखाड़ा बना दिया। दोनों पक्षों की महिलाओं ने थाना सिकंदरा पुलिस को अवगत करा कर न्याय की गुहार लगाई प्राप्त खबरों के अनुसार कस्बा सिकंदरा के गांधी नगर निवासी बहू की सास सावित्री देवी पत्नी स्वर्गीय रामस्वरूप दोहरे ने बताया कि मेरे पुत्र विजय कुमार की शादी 12 जून 2015 को संपन्न हुई थी। आपसी विवाद को लेकर पुत्र विजय की पत्नी रचना देवी लगभग 6 वर्ष पूर्व तलाक देकर चली गई थी। विगत दिवस बहु रचना अपनी मां एवं पिता के साथ मेरे घर पर आकर जबरन मकान में अपना ताला डाल दिया और अपने मकान का दावा करने लगी। उपरोक्त मामले को लेकर थाना सिकंदरा की पुलिस को अवगत करा दिया गया है लेकिन अभी तक थाना सिकंदरा की पुलिस ने हम गरीब महिला को न्याय नहीं दिला सकी। उल्लेखनीय है कि उपरोक्त सास और बहू का विवाद कस्बा सिकंदरा में चर्चा का विषय बन गया है।