उत्तर प्रदेशलखनऊ

तेज रफ्तार लोडर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खन्ती में पलटा

एक ही परिवार के छह लोग हुए गम्भीर रूप से घायल व एक की हुई मौत

ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
29 मार्च 2023

शिवली कानपुर देहात

लोडर से माँ अन्नपूर्णा मांता के मंदिर तिर्वां दर्शन करने जा रहा परिवार शिवली रसूलाबाद मार्ग पर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गया जिससे लोडर में सवार एक ही परिवार के सात लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये जिसमें उपचार के दौरान एक छोटे बच्चे की मौत हो गई | प्राप्त जानकारी के अनुसार निराला नगर कस्बा शिवली कानपुर देहात निवासी सुरेश कश्यप उर्फ राजू अपनी पत्नी किशोरी , बहू रीता पत्नी अखिलेश, माया पत्नी छोटे, पौत्र हिमाशू तथा पौत्री बंदना के साथ तिर्वां जिला कनौज स्थित माता अन्न पूर्णा के दर्शन करने के लिए लोडर से जा रहे थे रूरा मोड़ से कुछ आगे पहुंचने पर लोडर अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में गिर कर पलट गया जिससे लोडर पर सवार सात लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये, सूचना पर पहुँची पुलिस द्वारा सभी घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवली भेजा, मौके पर उपस्थित डाक्टर द्वारा प्रथमिक उपचार करने के बाद घायलों की हालत गम्भीर होने के कारण सभी को हैलट अस्पताल रेफर कर दिया जहाँ उपचार के दौरान एक छोटे बच्चे की मौत हो गई, शेष घायलों का उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है |

Global Times 7

Related Articles

Back to top button