जिले के सभी ब्लाक व पंचायत जीआरएस कर्मियो का नहीं हो रहा भुकतान,मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन !

जिला अध्यक्ष रंजन सिंह की अध्यक्षता में कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन,नहीं हुआ समय पर भुगतान देंगे सामूहिक इस्तीफा ।
पदम कांत शुक्ला
(न्यूज सहयोगी )
ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज नेटवर्क
कानपुर नगर !
अखिल भारतीय मनरेगा कर्मचारी महासंघ के बैनर तले मनरेगा संघ जिलाध्यक्ष रंजन सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को मनरेगा मजदूरों ने जिला विकास मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगों को रखते हुए रोष प्रकट किया।
शासन द्वारा मनरेगा कर्मियों को समय समय पर मानदेय देने का आदेश सहित प्रशासनिक मद पर धनराशि आहरण हेतु आदेशित किया जाता है ,जिसके क्रम में दिनांक 26/03/2023 को आदेश जारी कर मानदेय भुगतान का आदेश जारी किया गया। फिर भी लगातार बातचीत करने के उपरांत यह पता चलता है कि केवल कानपुर नगर में ही मानदेय देने में असुविधा हो रही है और सृजित प्रशासनिक मद पर धनराशि पर्याप्त नहीं है। जिले के अधिकारियों व मनरेगा उपायुक्त के द्वारा मनरेगा कर्मियों को भुकतान समय से न जैसे कार्य शैली से आजिज आकर सभी विकास खंडों के मनरेगा अधिकारी, कर्मचारियों,रोजगार सेवकों, टेक्नीशियन आदि सहित लगभग आधा सैकड़ा मनरेगा कर्मियों ने जिला विकास मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर रोष प्रकट किया ।

मनरेगा कर्मियों ने आरोप लगाते हुए बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा अपने अभिभाषण दिनांक 4 अक्टूबर 2001 को प्रतिमाह ईपीएफ कटौती कर प्रतिमाह मानदेय देने हेतु कहा गया है, फिर भी मानदेय समय से और पूरा नहीं मिलता है।यदि हम सभी मनरेगा कर्मचारियों को मानदेय से वंचित रखा जाता है तो हम मनरेगा कर्मी मजबूरी वश न चाहते हुए भी कार्य का बहिष्कार करेंगे एवं सामूहिक इस्तीफा देने को बाध्य होंगे ।
विरोध प्रदर्शन के दौरान मनरेगा कर्मियों (ग्राम रोजगार सेवक, तकनीकी सहायक, कम्प्यूटर आपरेटर, लेखा सहायक, सोशल आडिट कोआर्डिनेटर एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी) को मार्च 2023 तक मानदेय भुगतान कराने की मांग की ।