संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क के किनारे पड़ा मिला युवक,मौत

जीटी-70017 राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
24 मार्च 2023
औरैया। शहर के मोहल्ला दिल्ली दरवाजा में सड़क के किनारे गुरुवार की देर शाम कुछ लोगों ने एक युवक को संदिग्ध अवस्था में बेहोशी की हालत में पड़ा देखा। इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। पुलिस ने बेहोशी की हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आधार कार्ड के आधार पर युवक की शिनाख्त की है। इसके साथ ही युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शहर के मोहल्ला दिल्ली दरवाजा में गुरुवार की देर शाम कुछ लोगों ने एक युवक को संदिग्ध अवस्था बेहोशी की हालत में सड़क के किनारे पड़ा देखा। मुहाल वासियों द्वारा इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। जिस पर कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और बेहोशी की हालत में पड़े युवक को 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने युवक की शिनाख्त जेब में मिले आधार कार्ड से नीरज 29 वर्ष पुत्र लालसिंह निवासी बरौला जनपद कानपुर देहात के रूप में की है। पुलिस ने इस आशय की जानकारी मृतक के परिजनों को दूरभाष के माध्यम से दी है। इसके साथ ही युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह चिचौली भेज दिया।