स्वास्थ्य कर्मी ने सीएससी अधीक्षक पर लगाया मानसिक उत्पीड़न का आरोप

स्वास्थ्य कर्मी की शिकायत पर सीएमओ ने एसीएमओ की सौंपी थी जांच
एसीएमओ ने मानसिक रोगी बता पुलिस के साथ बरेली भेजने का दिया निर्देश
जीटी-70017 राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
17 मार्च 2023
बिधूना,औरैया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना के एक स्वास्थ्य पर्यवेक्षक द्वारा सीएचसी अधीक्षक पर व्यक्तिगत रूप से मानसिक प्रताड़ित करने और हरिजन एक्ट समेत विभिन्न मुकदमों में जेल भेजने से संबंधित शिकायत मुख्य चिकित्साधिकारी से की गई थी, जिस पर मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को जांच सौंपी गई थी। जिस पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने स्वास्थ्य कर्मी को मानसिक रोगी बताने के साथ पुलिस अभिरक्षा में मानसिक रोग अस्पताल बरेली भेजने का निर्देश दिया है। सीएचसी अधीक्षक ने अपने ऊपर लगाए गये आरोपों को निराधार बताया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना में कार्यरत स्वास्थ्य पर्यवेक्षक पंकज दुबे ने 14 फरवरी 2023 मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अर्चना श्रीवास्तव को भेजे शिकायती पत्र में सीएचसी अधीक्षक बिधूना डॉ सिद्धार्थ वर्मा पर तैनाती के बाद से मानसिक प्रताड़ित करने के साथ उसका फर्जी अनुरोध पत्र प्रस्तुत कर स्थानांतरण करा दिया गया था और आपके द्वारा बाद में स्थानांतरण रद्द कर दिया गया था। शिकायती पत्र में स्वास्थ्य पर्यवेक्षक द्वारा यह भी आरोप लगाया गया था कि अधीक्षक द्वारा उसे गंदी गंदी गालियां देने के साथ हरिजन एक्ट समेत विभिन्न मुकदमों में जेल भिजवाने की भी धमकियां दी जा रही हैं जिससे वह परेशान है। अधीक्षक द्वारा उसे निपटा देनें और वेतन रोकने की भी धमकी दी गई। शिकायतकर्ता ने कहा है कि वह शुगर ब्लड प्रेशर व हाइपरटेंशन का मरीज है उसके व उसके परिवार के साथ कोई घटना घटित होती है तो इसके लिए अधीक्षक जिम्मेदार होंगे और मामले में यदि शीघ्र कार्रवाई ना हुई तो वह परिवार समेत सीएमओ कार्यालय पर आत्महत्या कर लेगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अर्चना श्रीवास्तव ने 24 फरवरी को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरके सैनी व डॉ वीरेंद्र भारती को जांच सौंप कर आख्या मांगी। उक्त जांच अधिकारियों ने 24 फरवरी को ही पर्यवेक्षक पंकज दुबे को पत्र लिखकर कहा कि आपके द्वारा अधीक्षक पर लगाए गए आरोपों के संबंध में दो दिवस के अंदर किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय में उपस्थित होकर शिकायत के संबंध में नोटरी शपथ पत्र पर बयान व लगाए गए आरोपों के साक्ष्य प्रस्तुत करें। यदि आप या आपके परिवार के बीच कोई वाद-विवाद है तो उसकी एफ आई आर भी लिखित संज्ञानित कराएं। इस संबंध में स्वास्थ्य पर्यवेक्षक पंकज दुबे ने बताया है कि उन्हें इस संबंध में पक्ष रखने के लिए किसी अधिकारी द्वारा ना तो कोई पत्र दिया गया है और ना ही कोई सूचना दी गई है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरके सैनी का 15 मार्च 2023 को लिखा गया एक और पत्र सामने आया है जिसमें उनके द्वारा सीएचसी अधीक्षक डॉ सिद्धार्थ वर्मा को निर्देशित किया गया है कि वह स्वास्थ्य पर्यवेक्षक पंकज दुबे को पुलिस अभिरक्षा में मानसिक रोग चिकित्सालय बरेली भेजने का कष्ट करें ताकि इनके मनोरोग से संबंधित आत्महत्या का प्रकरण निस्तारित हो सके। इनके पत्र से प्रतीत होता है कि पंकज दुबे मानसिक रोग से पीड़ित है ऐसे में उनके आदेश व निर्देश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जाए। इस संबंध में स्वास्थ्य पर्यवेक्षक पंकज दुबे ने कहा है कि वह मानसिक रोगी बताने वाले अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को मानहानि का नोटिस देंगे साथ ही न्याय के लिए उच्चाधिकारियों व न्यायालय की भी शरण लेंगे। इस संबंध में अधीक्षक डॉ सिद्धार्थ वर्मा ने आरोपों को गलत बताया है।






