जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक कर दिए दिशा-निर्देश

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज नेटवर्क, समाचार संपादक डॉ धर्मेंद्र गुप्ता औरैया, उत्तर प्रदेश।
औरैया। जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत हर घर जल के कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि अवशेष कार्य शीघ्रता से पूर्ण किये जाएं, जिससे उसका लाभ जनसामान्य को मिल सके, कार्य में विलंब होने पर संबंधित कार्यदायी संस्था के विरुद्ध शासन को अवगत करा दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि योजना का जरूरतमंद को समय से लाभ प्राप्त हो तभी उसका उद्देश्य पूर्ण समझा जाता है इसके लिए कार्य करने वाले मजदूरों की संख्या बढ़ायें जिससे कार्य समय से पूर्ण हो। उन्होंने कार्यदायी संस्था के प्रभारियों को आगाह किया कि ग्रामों में पाइपलाइन बिछाते समय खड़ंजा आदि जो क्षतिग्रस्त होता है उसे पूर्ववत सही कराया जाए अन्यथा की स्थिति में संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि शेष कार्य के लिए कार्य योजना तैयार कर प्रतिदिन के अनुरूप कार्य पूर्ण करें, जिससे योजना पूर्ण हो और उसका सत्यापन भी कराया जा सके। उन्होंने कहा कि यदि कार्य में किसी प्रकार की अनियमितता/गुणवत्ता की कमी पायी जाती है तो संबंधित कार्यदायी संस्था जिम्मेदार होगी और उसके विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, अधिशाषी अभियंता जल निगम, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।