उत्तर प्रदेशलखनऊ

मैंथा तहसील में कार्यरत कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत


संग्रह सेवक के पद पर कार्यरत थे प्रमोद पान्डेय
ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
25 फरवरी 2023
शिवली कानपुर देहात, तहसील मैंथा कानपुर देहात में संग्रह सेवक के पद पर कार्यरत कर्मचारी की तहसील परिसर में संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक हालत बिगड़ने पर कैंटीन संचालक द्वारा उपचार के लिए शिवली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर मौजूद डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया। तहसील कर्मी की मौत की खबर लगते ही तहसीलदार अस्पताल पहुंची। संग्रह सेवक की अचानक हुई मौत की जानकारी मिलते ही उसके परिजनों के बीच कोहराम मच गया।
शिवली कोतवाली क्षेत्र के कुढ़वा गांव निवासी प्रमोद पांडेय पुत्र जगन्नाथ पांडेय मैथा तहसील में संग्रह सेवक के पद पर कार्यरत थे। प्रमोद पांडे वर्तमान समय में कल्याणपुर में रहते थे वहीं से प्रतिदिन तहसील आते जाते थे। शुक्रवार को संग्रह सेवक मैथा तहसील में ड्यूटी करने आए थे तभी देर शाम उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक हालत खराब हो गई। कर्मचारी की हालत खराब होते देख तहसील में मौजूद कैंटीन संचालक का पति उपचार के लिए एंबुलेंस द्वारा शिवली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आया। जहां पर मौजूद डॉ सुमित ने तहसील कर्मी को मृत घोषित कर दिया। तहसील कर्मचारी की मौत की खबर लगते ही तहसीलदार पूर्णिमा सिंह भी मौके पर पहुंच गयीं। प्रमोद पांडेय की मौत की खबर लगते ही उनके परिजनों के बीच कोहराम मच गया। आनन फानन मृतक की पुत्री सौम्या पांडेय एवं पुत्र आशानंद पांडेय अपने परिजनों के साथ मौके पर पहुंच गए और अपने पिता की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत के मामले की तहसीलदार से जांच करवाए जाने की मांग करने लगे। खबर लिखे जाने तक मृतक के परिजन संदिग्ध तरीके से हुई घटना को लेकर आक्रोशित नजर आ रहे थे मौके पर मौजूद तहसीलदार उनको समझा बुझा रही थी। अपराध निरीक्षक अब्दुल कलाम ने बताया कि मामले की तहरीर मिलते ही सूचना दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button