प्रिन्स गु्रप के कलाकारों द्वारा बेहतरीन नृत्य प्रस्तुती की गयी।

*कैबिनेट मंत्री श्री राकेश सचान ने सभी उद्यमियों को कानपुर देहात इन्वेस्टर समिट की शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र से किया सम्मानित
ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
6 फरवरी 2023
कानपुर देहात में सोमवार का दिन इतिहास के पन्नों में अमर हो गया, जब जनपद में पहली बार इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया। अकल्पनीय और अद्भुत दृष्यों के समागम के साथ लोगों की भागेदारी, उद्यमियों और व्यापारियों की सहभागिता और जिलाधिकारी का उत्साह देखते ही बनता था, जनपद को किस तरह औद्योगीकरण के रास्ते पर डालकर रोजगार के अवसर पैदा किये जाये, इस इन्वेस्टर्स समिट का मूल उद्देश्य रहा।
जनपद को देहात से ग्रेटर कानपुर बनाने हेतु जिलाधिकारी ने इस विशेष पहल की शुरूआत कर जनपद को विकास के रास्ते पर अग्रसर किया है, आज के दिन लगभग 17 हजार करोड़ के 164 निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए है। जिसमें 70 हजार से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने की संभावना रहेगी। इस मौके पर विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार प्रस्तुत किये, जिसमें सर्वप्रथम संयुक्त आयुक्त उद्योग कानपुर श्री सर्वेश्वर शुक्ला ने उद्योगों से सम्बन्धित सभी नवीन नीतियों का संक्षिप्त प्रस्तुतीकरण किया। उन्होंने कहा कि कानपुर देहात औद्योगिक परिवेश के लिए उभरता हुआ जिला है, इस जिले में उद्योगों के विकास की अपार संभावनाऐं है। उन्होंने उद्यमियों से नये एम0एस0एम0ई निजी पार्क विकसित करने का आवाहन किया, जिसके क्रम में उद्यमी श्री विजय गुप्ता द्वारा इस हेतु सहमती दी गयी, साथ ही एक अन्य उद्यमी श्री विनय प्रकाश गुप्ता ने भी फ्लेटेड फैक्ट्री बनाने की सहमती दी। एच0बी0टी0आई0 की असिस्टेन्ट प्रोफेसर डा0 सोमा बनर्जी ने कानपुर देहात के ओ0डी0ओ0पी0 प्रोडक्ट प्लास्टिक के क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं एवं सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्पों पर भी अपने विचार व्यक्त किये। आई0आई0ए0 कानपुर देहात के चेयरमैन श्री राजीव शर्मा द्वारा कार्यक्रम के भव्य आयोजन हेतु जिला प्रशासन की भूरि-भूरि प्रसंसा की, साथ ही जिलाधिकारी को इस विशेष कदम के लिए कोटि-कोटि धन्यवाद अर्पित किया। उन्होंने कहा कि ‘‘हमारा उद्देश्य है कि चीन की भाॅति हम हर घर को उद्योग के रास्ते पर ले जायें, जिससे हमारा देश विनिर्माण के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन सके‘‘, साथ ही उन्होंने कहा कि उद्योगों को ज्यादा से ज्यादा प्रशासन द्वारा सहयोग किया जाये, जिससे उद्यमियों को छोटी-छोटी समस्याओं का सामना न करना पडे़। उद्यमी श्री विजय अग्रवाल (स्पर्श इन्डस्ट्रीज) द्वारा इस बात के लिए कानपुर देहात प्रशासन को धन्यवाद अर्पित किया गया कि कानपुर देहात जनपद में उद्यमियों की समस्याओं का निदान त्वरित हो जाता है, इसीलिए यहां पर औद्योगीकरण की संभावनाऐं भी सबसे ज्यादा है। उद्यमी श्री हरदीप राखरा ने भी इस मौके पर अपने विचार रखे और जनपद में ज्यादा से ज्यादा औद्योगीकरण पर जोर दिया। पी0आई0ए0 के अध्यक्ष श्री मनोज बंका ने इस मौके पर जनपद के थीम सांग की अत्यधिक प्रसंसा की, उन्होंने कहा कि यह गीत न केवल नागरिकों की भावनाओं से जुड़ा है अपितु उद्यमियों के अन्दर भी उमंग एवं उत्साह उत्पन्न करता है।
इस मौके पर जिलाधिकारी नेहा जैन ने समस्त उद्यमियों का कानपुर देहात के इन्वेस्टर्स समिट में प्रतिभाग करने के लिए धन्यवाद अर्पित किया, साथ ही उन्होंने कहा कि उद्यमियों से जुड़ी हुई जो भी समस्याऐं है उनका प्रशासन त्वरित समाधान करेगा। उन्होंने कानपुर देहात के देहात शब्द को उद्योगों से जोड़ते हुए उसकी व्याख्या इस प्रकार की क्पेजतपबज ंे म्गचवतज भ्नइ ।ििपतउपदह ज्तंदेवितउंजपवद । उन्होंने कहा कि हमें जनपद को विकास के नये रास्ते पर डालना है, मा0 मुख्यमंत्री जी के वन ट्रियल डाॅलर लक्ष्य को पूरा करने में हम अपना अहम योगदान देंगे। हम इस बात का विश्वास दिलाते है कि जो भी इन्वेस्टमेन्ट यहां प्राप्त हुए है उसका सबसे अधिक कन्वर्जन इस जनपद में देखने को मिलेगा। जिलाधिकारी ने जनपद के थीम सांग से प्रेरित होते हुए कहा कि हमारे पास भूमि और श्रम है आप के पास पूंजी और उद्यमिता है, हम दोनो के सम्मिलित प्रयासों से ही उद्यम का लक्ष्य हमारे जनपद में पूरा होगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम खादी एवं ग्रामोद्योग रेशम उद्योग, हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने इस मौके पर दीप प्रज्जवलित कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया, साथ ही इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के सपने को पूरा करने हेतु इस जनपद में चल रहे प्रयासों की सराहना की, साथ ही उन्होंने कहा कि कानपुर देहात में उद्योग की सम्पूर्ण दशाऐं मौजूद है, यहां पर भूमि सस्ते दरों एवं सुगमता से उपलब्ध है, यहां पर फूड प्रोसेसिंग, लाॅजिस्टिक, बेयर हाउजिंग, इलेक्ट्रानिक ब्हीकल एवं पर्यटन के क्षेत्र में निवेश की अपार संभावनाएंे है। ओ0डी0ओ0पी0 कार्यक्रम के तहत कानपुर देहात प्लास्टिक क्लस्टर के रूप में विकसित हो रहा है, क्लस्टर बड़ी मात्रा में प्लास्टिक के री-साइकिल्ड उत्पादों का उत्पादन करता है। उन्होंने विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं नवीन औद्योगिक नीतियों को बताते हुए सभी उद्यमियों को जनपद कानपुर देहात में निवेश करने हेतु आमंत्रित किया एवं मा0 मुख्यमंत्री के ग्लोबल इन्वेस्टर समिट कार्यक्रम के प्रयासों, रोड शो इत्यादि के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की, साथ ही सभी निवेशकों को लखनऊ में आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 10 से 12 फरवरी 2023 हेतु आमंत्रित किया। इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने सभी उद्यमियों को कानपुर देहात इन्वेस्टर समिट की शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। इसके अलावा इस कार्यक्रम में प्रिन्स ग्रूप के कलाकारों द्वारा बेहतरीन नृत्य प्रस्तुती की गयी। इन्वेस्टर समिट के दौरान सबसे ज्यादा निवेश करने वाले, उद्यमी निम्नवत् है, स्पर्श इन्डस्ट्रीज 2 हजार करोड़, कैप्टन स्टील इंडिया 1650 करोड़, रैमिकी इन्फ्रा स्टक्चर 1500 करोड़, एचएल एग्ग्रो 550 करोड़, कानपुर एडिबल मयूर ने 500 करोड़, कानपुर प्लास्टि पैक ने 300 करोड़, आरएसपीएल गु्रप ने 200 करोड़ के निवेश प्रस्ताव भरे । इस मौके पर मा0 मंत्री द्वारा स्टालों का अवलोकन भी किया गया। इस मौके पर करीब 400 से अधिक उद्यमी उपस्थित रहे।





