उत्तर प्रदेशलखनऊ

जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर का किया औचक निरीक्षण

ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज नेटवर्क
तहसील सिकंदरपुर
अतुल कुमार राय
GT 70021

सिकंदरपुर, बलिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर की मिल रही शिकायतों को संज्ञान लेते हुए जिला अधिकारी रविंद्र कुमार अचानक दोपहर के समय सिकंदरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आ धमके । इस दौरान उन्होंने सभी वार्डों का निरीक्षण किया तथा दवा के स्टॉक का मिलान कराया, जिसमें बहुत सारी कमियां पाई जाने के बाद उन्होंने अधीक्षक व्यास कुमार को खरी खोटी सुनाई । इस दौरान वार्ड में मौजूद एक मरीज की दवाइयों को देखने के बाद उन्होंने अधीक्षक से सवाल किया कि यह दवाइयां बाहर से क्यों मंगाई गई है जबकि स्टॉक में सभी दवाईयां रखी गई है । उस पर अधीक्षक बगले झांकने लगे । जिसको लेकर उन्होंने नाराजगी जताई तथा तत्काल सुधार लाने की बात कही । सख्त निर्देश दिया कि कोई भी दवाई बाहर से नहीं लिखी जाएगी यदि बाहर से लिखी हुई दवाई की पर्ची मिल जाती है तो निश्चित रूप से कड़ी कार्रवाई की जाएगी । जिलाधिकारी के जाने के कुछ ही समय बाद सीएमओ बलिया जयंत कुमार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचे तथा उन्होंने भी धरातलीय निरीक्षण किया । बहुत सारी कमियां पाई । इस दौरान अचानक दो अधिकारियों के आ धमकने के बाद मीडिया कर्मियों के द्वारा जब उनसे सवाल जवाब किया जा रहा था तब वह चुपके से गाड़ी में बैठकर जाने लगे । वही उनके सामने ही एक मरीज को बाहर की दवा लिखकर मंगाई गई थी जिसके बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button