गोकसी व पवित्र पावन ग्रंथ रामचरित मानस को लेकर हिंदू समाज पार्टी ने उपजिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन

गलोबल टाइम्स 7न्यूज नेटवर्क
तहसील सिकंदरपुर
अतुल कुमार राय
सिकन्दरपुर (बलिया)। हिन्दू समाज पार्टी के एक प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रीय संगठन मंत्री पुष्कर राय मोनू के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को 2 सूत्रीय मांगों को लेकर उप जिलाधिकारी सिकन्दरपुर डॉ अखिलेश कुमार यादव को ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में गो-तस्करी व शराब तस्करी को तत्काल रोकने की मांग की गई है, वहीं तटीय गांवों से सैकड़ों की संख्या में गोवंश मध्य रात्रि के दौरान उस पार बिहार भेजे जा रहे हैं। वहीं दूसरी मांग में हिन्दूओं के पवित्र ग्रंथ रामचरितमानस का अपमान करने वाले पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में भागवत शरण दुबे, प्रेमशंकर राय, सुमित सिंह, ओम नारायण, गोलू कुमार, अरुण राय, राजेश राय, अंकुर मिश्रा, शिवम वर्मा व नितेश राय आदि लोग मौजूद रहे।