थाना प्रभारी राजपाल ने गौकशी करने वाले अपराधी को भेजा जेल

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी
उन्नाव तहसील बीघापुर पाटन दिनाक 08.01.23 को थाना बारासगवर प्रभारी राजपाल पुलिस टीम के साथ महेशखेडा चौराहा पर दौराने चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, संदिग्ध वाहन धानीखेडा की तरफ से आ रहे ट्रक कंटेनर सं0 MH 04 GR 3822 को टॉर्च की रोशनी से रोकने का इशारा किया गया परन्तु ट्रक नहीं रुका तब शक होने पर बारासगवर पुलिस द्वारा सरकारी वाहन से ट्रक कंटेनर का पीछा किया गया तो ट्रक चालक अपने पीछे पुलिस की गाड़ी को पीछा करता देख उक्त ट्रक कन्टेनर को राजकीय इंटर कॉलेज बहद ग्राम खरझारा के पास सड़क के किनारे छोड़कर भाग गए थे तथा माँके से 03 अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया था कन्टेनर को खोलकर देखा गया तो 13 गौवंश क्रूरता पूर्वक बधे हुये मिले थे। जिस पर वाहन उपरोक्त को सीज करते हुये अभियुक्तगण को मय वाहन के थाना हाजा लाकर मु0अ0सं0 05/23 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 (1) घ पशु क्रूरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी थी।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का विवरण- सलमान पुत्र कल्लू उम्र 27 वर्ष नि0 सनगाँव थाना कोतवाली जनपद फतेहपुरगिरफ्तारी मे शामिल पुलिस टीम-उ0नि0 श्री अरुण कुमार सिंह थाना बारासवगर उन्नाव का0 मनीष कुमार थाना बारासगवर जनपद उन्नाव