उत्तर प्रदेशलखनऊ

सांसद ने विद्युत विभाग डिस्ट्रीब्यूशन स्कीम को लेकर की समीक्षा बैठक

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, समाचार संपादक डॉ धर्मेंद्र गुप्ता औरैया उत्तर प्रदेश।

औरैया। लोकसभा सांसद, इटावा, मा0 प्रो0 डॉ0 राम शंकर कठेरिया की अध्यक्षता में विद्युत विभाग की रिवैम्ड डिस्ट्रीब्यूशन रिफार्म स्कीम की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में आयोजित की गई। जिसके अंतर्गत जनपद में 125 करोड़ रुपए की लागत से विद्युत कार्यों के जीर्णोद्धार को पूर्ण कराने के लिए जनपद स्तरीय जनप्रतिनिधियों के सुझाव मांगे गये। इस कार्य के अंतर्गत दो फीडर का विभाजन, 6 नये उपकेंद्रों का निर्माण तथा नई लाइनों का बिछाव एवं मरम्मत आदि कार्य कराया जाएगा।
माननीय सांसद ने अधिशाषी अभियंता विद्युत को निर्देश दिए कि संबंधित फर्म द्वारा कार्य की गुणवत्ता को अपने स्तर से जांचते रहें, किसी भी प्रकार की अनियमितता पाई जाये तो तत्काल कार्रवाई अमल में लाई जाये। उन्होंने कहा कि नये विद्युत फीडरों के शिलान्यास के लिए जनप्रतिनिधियों को सूचित अवश्य करें। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों, विद्युत विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि भारत सरकार द्वारा विद्युत जीर्णीद्धार की शुरुआत की गई है, इसलिए सरकार की मंशानुसार कार्य पूर्ण हो इसमें सभी लोगों की पूर्ण सहभागिता होनी चाहिए। अभियान को सफल बनाने के लिए सभी जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र की जनता को योजना के विषय में जानकारी अवश्य दें। उन्होंने संबंधित फर्म मै0 ल्यूमिनो इंडस्ट्रीज लिमिटेड को निर्देश दिए कि कार्य की गुणवत्ता में कमी न हो तथा कार्य को समयान्तर्गत पूर्ण करा लिया जाए। इस दौरान जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे, भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीराम मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि ऋषि पांडे सहित संबंधित विभागीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button