हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
बच्चों ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम
ग्लोबलटाइम्स-7
न्यूज नेटवर्क
विकास श्रीवास्तव
भोगनीपुर
पुखरायॉ
गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय एवं पावन पर्व पर नगर के समस्त मान्यता प्राप्त एवं गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ 74 वॉ गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए l इस अवसर पर ध्वजारोहण के साथ-साथ अनेकों राष्ट्रीय गीत, नाटक, ग्रुप डांस और सोलो डांस प्रस्तुत किए l विद्यालय की ओर से बच्चों को मिष्ठान वितरण किया गया l
कस्बे के राजेंद्र नगर स्थित एशियन पब्लिक स्कूल में ध्वजारोहण वरिष्ठ प्रबंधक एवं संस्थापक प्रेम कुमार श्रीवास्तव ने किया l इस अवसर पर प्रबंधक मनीष कुमार श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य श्रीमती रजनी श्रीवास्तव के अलावा सहायक अध्यापक रामसेवक वर्मा, आदित्य त्रिपाठी, अभिलाष श्रीवास्तव, के के सिंह, आदित्य साहू, अभय त्रिपाठी, कामिनी सचान, मृदुला यादव, प्रीति सचान, प्रतिमा, रुचि सचान, सुलोचना, गीता सचान, पूजा, मानसी, आस्था, ज्योति, रियंका, अवध तिवारी, विकास सरकार आदि लोग मौजूद रहे l