उत्तर प्रदेशलखनऊ

बैक आफ बडौदा ने संविलियन यूपीएस छतेनी को उपहार में दिया प्रोजेक्टर

प्रोजेक्टर से चलेंगी स्मार्ट क्लास, अब बच्चे होंगे स्मार्ट- शाखा प्रबंधक

ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
27 जनवरी 2023

शासन की मंशा है कि प्राथमिक विद्यालयों के बच्चे भी नए नए गैजेट्स के माध्यम से अपडेट रहते हुए और स्मार्ट बने तथा नए-नए तरीकों से उनको ज्ञानार्जन कराया जाए। इसके लिए शासन की ओर से चल रही कायाकल्प योजना के माध्यम से विद्यालयों को निजी स्कूलों की टक्कर में लाया जा रहा है। हालांकि बेसिक शिक्षा विभाग में यूं तो सबसे अधिक ज्ञानवान, गुणवान तथा योग्य शिक्षक शिक्षिकायें मौजूद है ही, परंतु ग्रामीण परिवेश होने के कारण विद्यालय की व्यवस्थाओं में अभी भी गांव तथा पिछड़ेपन का असर दिखाई देता है, साथ ही शिक्षकों को पढ़ाई के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं को भी सम्हालने के लिए लगा दिया जाता है। जिससे शिक्षकों में योग्यता होने के बावजूद, बच्चों को पूर्ण मनोयोग से शिक्षा दे पाने में कहीं ना कहीं असमर्थ महसूस कर रहे हैं। जिसको लेकर जिला प्रशासन तथा बेसिक शिक्षा विभाग के शीर्ष अधिकारियों द्वारा शिक्षकों को सिर्फ पढ़ाने के साथ ही विद्यालयी परिवेश को भी कायाकल्पित कराने की ओर ध्यान दिया जा रहा है। इसी क्रम में जिलाधिकारी नेहा जैन के निर्देशन एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडे के प्रयासों से सर्व सहयोग से विद्यालयों में सीएसआर फंड से नए-नए आधुनिक उपकरणों की व्यवस्था कराई जा रही है। इसी क्रम में तहसील भोगनीपुर के विकासखंड मलासा के संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय छतेनी में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा किए गए निवेदन को बैंक ऑफ बड़ौदा ने स्वीकार करते हुए अपनी शाखा डीघ व पुखरायां के माध्यम से सीएसआर फंड से विद्यालय को आधुनिक टेक्नोलॉजी से युक्त प्रोजेक्टर विद स्क्रीन उपलब्ध कराया। शुक्रवार 27 जनवरी को खंड शिक्षा अधिकारी मलासा संजय गुप्ता के नेतृत्व में शाखा प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा डीघ गौरव सिंह तथा शाखा प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा पुखरायां पल्लव शुक्ला ने संयुक्त रूप से बैंक की ओर से विद्यालय में प्रोजेक्टर की व्यवस्था कराई। उन्होंने समाचार पत्र से वार्ता करते हुए बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप तथा जिलाधिकारी के निर्देशन में बच्चों को स्मार्ट बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है। हालांकि पहले भी बैंक के द्वारा समय-समय पर सीएसआर फंड से विद्यालयों में फर्नीचर तथा अन्य शिक्षण सहयोगी सामग्री उपलब्ध कराई जाती रही है। किंतु वर्तमान परिवेश में विद्यालयों को कायाकल्पित होते देख बच्चों को नवीनतम जानकारी से लगातार अपडेट कराने के उद्देश्य से लीड बैंक मैनेजर संजय चौधरी तथा बैंक के उच्चाधिकारियों के अनुमति से संविलियन विद्यालय छतेनी में आधुनिक टेक्नोलॉजी से युक्त जेब्रोनिक्स कंपनी का प्रोजेक्टर और उसके साथ स्क्रीन को विद्यालय की कक्षा में लगाते हुए बच्चों के समक्ष प्रदर्शन भी किया गया। विद्यालय में प्रोजेक्टर लगने से शिक्षकों के साथ-साथ बच्चों ने भी प्रसन्नता जाहिर की। इसी क्रम में बीईओ संजय गुप्ता ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में अभी भी अनवरत विद्युत आपूर्ति की समस्या बनी रहती है। कई बार देखा गया है कि विद्यालय समय पर पूरे पूरे दिन विद्यालय में विद्युत आपूर्ति बाधित रहती हैं इसी दिशा में उनका प्रयास रहेगा कि उच्चाधिकारियों के प्रयासों द्वारा विद्यालय को विभाग की ओर से इनवर्टर की व्यवस्था भी कराई जाए। उक्त अवसर पर समाजसेवी डॉ ए के सचान, बैंक के जिला समन्वयक अनिल कुमार तथा कॉमन सर्विस सेंटर के बीसी नवनीत सचान के साथ साथ विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कृष्णा सोनकर, सहायक अध्यापिका रीना कटियार तथा कुसमा सचान व शिक्षामित्र प्रदीप कुमार, स्मिता शुक्ला तथा सुधा देवी उपस्थित रहीं।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button