कागज द मिसिंग डॉक्युमेंटरी की शूटिंग शुरू
भ्रष्टाचार पर आधारित है बीहड़ों में शूट हो रही फिल्म, सीमा परिहार सहित अन्य कलाकार हैं फिल्म में
ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला ब्यूरोचीफ राम प्रकाश शर्मा औरैया।
औरैया। कभी डकैतों की गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजने वाला पंचनद का बीहड़ अब लगातार हो रहे तरह-तरह के प्रयासों से विकास की ओर बढ़ रहा है। यहां पर बूंडेड एवं बीहड़ जैसी पिक्चरों की शूटिंग होने के बाद अब एक बार फिर ‘‘कागज द मिसिंग डॉक्यूमेंट्स’’ की शूटिंग हो रही है। जिसमें कुछ चर्चित पिक्चरों एवं बिग बॉस की प्रतिभागी रहीं पूर्व दस्यु सुंदरी सीमा परिहार महत्वपूर्ण रोल अदा कर रहीं हैं।
इटावा सफारी समेंत अन्य कई फिल्में बना चुके फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजा अब एक बार फिर बीहड़ों में अपनी इस नई मूवी की शूटिंग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि 2 दिन से शूटिंग जारी है। ग्रामीण परिवेश विषय पर आधारित कागज द मिसिंग डाक्यूमेंट्स की शूटिंग के लिए उन्होंने इस क्षेत्र के नदी तटवर्ती ग्राम जुहीखा को चुना। इस फिल्म में प्रमुख किरदारों में फिल्म डायरेक्टर एसएस राजा, प्रोड्यूसर मनोज कुमार कवि और कैमरामैन शादाब के साथ-साथ प्रमुख भूमिका में ओयसी सहू, पूर्व दस्यु सुंदरी सीमा परिहार जो कि मुख्य अभिनेत्री की सास की भूमिका तथा इसी क्षेत्र के ग्राम जुहीखा निवासी एक सामाजिक कार्यकर्ता जो इस क्षेत्र के विकास लिए लगातार प्रयासरत हैं, वह सीमा परिहार के पति यानि बेबी मिश्रा के ससुर की भूमिका निभा रहे हैं।
इसके साथ ही प्रोड्यूसर कुमार मनोज पुलिस क्षेत्राधिकारी, कैमरामैन शादाब के अलावा अमित सिन्हा, राजेश सोनी, संजीव, आरिफ कुरैशी आदि कलाकार फिल्म में महत्वपूर्ण किरदार दे रहे हैं। फिल्म सरकारी कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर आधरित है। जो कि दिखाती है कि एक गांव के लोगों के कागज मिस होने पर वह कैसे चक्कर लगाता है और किस तरह से उसे कागजों के लिए भ्रष्ट तंत्र से गुजरना पड़ता है।