उत्तर प्रदेश

ट्रांसफार्मर केबिल में फाल्ट होने से 50 घरों की बिजली रातभर रही गुल

ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी, संवाददाता प्रफुल्ल शुक्ला।

कंचौसी रेलवे स्टेशन के समीप बसे पुरवा महिपाल में कलेक्ट्री रोड पर रखे ट्रांसफार्मर की लीड में सोमवार को शाम 7 बजे के बाद फाल्ट हो गया। इससे दो मोहल्लों की बत्ती गुल होने से लोगों गर्मी से कराह उठे। पानी की किल्लत से भी लोगों को जूझना पड़ा। मंगलवार सुबह 10 बजे के बाद मरम्मत के बाद बिजली आने पर लोगों ने राहत की सांस ली।ट्रांसफार्मर की लीड में ओवरलोड के चलते फाल्ट हो गया। इससे दोनों मोहल्लों की सप्लाई गुल हो गई। भीषण गर्मी में आपूर्ति बाधित होने से लोगों में हाहाकार मच गया। लोगो ने रात जगाकर काटी, सुबह लोग पानी के लिए परेशान रहे। मंगलवार सुबह सूचना पर पहुंचे बिजली कर्मी ने एक घंटे की मशक्कत के बाद फाल्ट को दुरुस्त कर सप्लाई शुरू कराई। भीषण गर्मी में लोगों को पानी किल्लत से भी परेशानी का सामना करना पड़ा। आए दिन फाल्ट से लोगों में विभाग के प्रति गुस्सा है। असेनी एस डी ओ अनुराग पांडेय ने बताया ट्रांसफार्मर में फाल्ट के चलते समस्या हुई थीं, फाल्ट को दुरस्त कर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button