कटियारी के विभिन्न मार्गों पर बंद पड़ी बस सेवा चालू कराने के मांग

पंचनद संघर्ष समिति के तत्वावधान में सिटी मजिस्ट्रेट को दिया गया ज्ञापन
ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क
बी जी मिश्र
हरदोई।जनपद के सर्वाधिक अविकसित एवं दुरूह तथा पांच नदियों से घिरे पंचनद कटरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ठप पड़ी हुई है उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा संचालित बसें बंद कर दी गई हैं जिस कारण जन सामान्य को डग्गामार वाहनों से चलना पड़ रहा है। जिसमें उसे अधिक धन के अतिरिक्त समय व ऊर्जा तो ब्यय करनी ही होती ही है दुर्घटनाओं की भी प्रबल संभावना बनी रहती है।पंचनद क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को सुधार करने के लिए सामाजिक संगठनो एव जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों ने आज पंचनद बिकास संघर्ष समिति के बैनर तले माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित 7 सूत्रीय ज्ञापन पत्र सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा, ज्ञापन पत्र में कहा गया है कि हरदोई से चौसार श्री मऊ, हरदोई से बेड़ी जोर दहेलिया,कडहर,अर्जुनपुर, दहेलिया से लखनऊ, हरपालपुर से लखनऊ, हरदोई से पाली पचदेवरा, हरदोई से बड़ागांव, शहीद स्मारक सिमरिया से लखनऊ, हरदोई हरपालपुर खसौरा मिरिगांवा सवायजपुर सहित लगभग 9 मार्गों पर पूर्व से संचालित बसों का आवागमन ठप कर दिया गया है जिस कारण पंचनद कटरी वासियों को प्रशासनिक एवं न्यायिक कार्यो के लिए जिला मुख्यालय, तहसील मुख्यालय और ब्लॉक मुख्यालय आने के लिए काफी असुविधा हो रही है ज्ञापन पत्र में सीमावर्ती जनपदों कन्नौज, शाहजहांपुर, सीतापुर, उन्नाव, कानपुर आदि के लिए भी बसों के संचालन का मुद्दा उठाया गया है ज्ञापन पत्र सौंपने वालों में प्रमुख रूप से पंचनद संयोजक अधिवक्ता अवनिकान्त बाजपेयी, हरपालपुर ब्लाक के पूर्व ब्लाक प्रमुख बलराम सिंह यादव ,राम प्रताप सिंह एडवोकेट पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता संघ हरदोई,आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।